रियो ओलंपिक: भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम पहुंची रियो

भारतीय महिला टीम सात अगस्त को जापान के खिलाफ ओलंपिक खेलों में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं पुरुष टीम अपने पहले मैच में छह अगस्त को आयरलैंड से भिड़ेगी.

Advertisement
नवनियुक्त कप्तान सुशीला चानू के नेतृत्व में पहुंची महिला हॉकी टीम नवनियुक्त कप्तान सुशीला चानू के नेतृत्व में पहुंची महिला हॉकी टीम

सना जैदी

  • रियो डी जेनेरियो,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

अगले महीने से ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जेनेरियो में शुरू हो रहे ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए भारत की पुरुष एवं महिला हॉकी टीमें शुक्रवार को रियो पहुंच गई हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम मेड्रिड से रियो पहुंची है. वहीं महिला टीम फिलाडेल्फिया से यहां आई है.

नवनियुक्त कप्तान सुशीला चानू के नेतृत्व में पहुंची महिला हॉकी टीम को रियो ओलंपिक 2016 में पूल 'बी' में अर्जेटीना, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका और जापान के साथ रखा गया है. ओलंपिक खेलों में पुरुष टीम की कमान पी.आर. श्रीजेश के हाथों में है. पुरुष टीम को नीदरलैंड्स, अर्जेटीना, जर्मनी, कनाडा और आयरलैंड के साथ पूल 'बी' में रखा गया है.

Advertisement

भारतीय महिला टीम सात अगस्त को जापान के खिलाफ ओलंपिक खेलों में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं पुरुष टीम अपने पहले मैच में छह अगस्त को आयरलैंड से भिड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement