भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दी. टीम इंडिया ने विपक्षी टीम पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 9 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने अनुभवी प्रदर्शन करते हुए 78 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर भी उनकी टीम ये मैच नहीं जीत सकी.
पाकिस्तान की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और जब बाद में शोएब मलिक मैदान पर उतरे तो उन्हें फैंस ने जीजा जी वाली फीलिंग याद करा दी. हुआ यूं कि फिल्डिंग के दौरान बाउंड्री पर खड़े शोएब को पवेलियन में खड़े फैंस ने जीजू-जीजू कहकर पुकारा और उनसे एक बार उधर देखने की अपील की.
वीडिया में सुना जा सकता है कि फैंस क्या कहकर आवाज लगा रहे हैं. अगर कोई और होता तो शायद इस कमेंट से झल्ला जाता लेकिन वो शोएब मलिक थे, जो हमेशा से अपने शांत बर्ताव के लिए जाने जाते हैं. फिर क्या था, फैंस की पुकार पर शोएब ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनकी ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
बता दें कि शोएब ने साल 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी. क्रिकेटर शोएब मलिक से हैदराबाद में पाकिस्तानी रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं और जल्द ही सानिया-शोएब एक संतान के परिजन बनने वाले हैं. सानिया ने पिछले दिनों यह खुशखबरी देते हुए कहा था कि दोनों ने अपने पहले बच्चे का नाम मिर्जा मलिक रखने का फैसला किया है.
अनुग्रह मिश्र