आज तक इंपैक्ट: कालेधन को सफेद करने वाले स्टिंग से हरकत में आई सरकार, दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक औपचारिक पत्र लिखकर इंडिया टुडे समूह के स्टिंग ऑपरेशन पर तत्काल जांच करने को कहा है. मीडिया समूह ने इस रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे माफिया, लोगों के कालेधन को सफेद बनाने के लिए ओवरटाइम काम कर रहा है.

Advertisement
खबर का असर खबर का असर

सबा नाज़ / राहुल कंवल

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक औपचारिक पत्र लिखकर इंडिया टुडे समूह के स्टिंग ऑपरेशन पर तत्काल जांच करने को कहा है. मीडिया समूह ने इस रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे माफिया, लोगों के कालेधन को सफेद बनाने के लिए ओवरटाइम काम कर रहा है.

एडिशनल सचिव ने दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ये जांच की जानी चाहिए की मौजूदा नोटबंदी में गैरकानूनी काम करने वालों पर नकेल कसी जाए. चैनल ने जनहित में जिस सच्चाई को उजागर किया उस पर संज्ञान लेते हुए जरूरी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

पिछले 7 दिनों में इंडिया टुडे ग्रुप की 5 खोजी रिपोर्ट्स से पता चला है कि किस तरह जुगाड़ तंत्र से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए साहसिक कदम की अवहेलना की जा रही है. इन खोजी रिपोर्टों में स्पॉट ट्रेडिंग बाजार, सर्राफा व्यापारी , विदेशी मुद्रा ऑपरेटरों, रियल एस्टेट बिल्डरों का पर्दाफाश किया गया. अंतिम खोजी रिपोर्ट में दिखाया गया कि कैसे जन धन खातों को बेचा जा रहा है.

मोदी सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों ने इंडिया टुडे से कहा है कि चैनल की खोजी श्रृंखला का उच्चतम स्तर पर संज्ञान लिया गया है. पुलिस को उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है जो सरकार के फैसले के विरुद्ध जाकर गैरकानूनी ढंग से उसका उल्लंघन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement