आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर SC सख्त, दिल्ली पुलिस और केंद्र को दिया नोटिस

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आजतक के स्टिंग में तीन वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की बात कबूली थी.

Advertisement
आजतक के स्टिंग में तीनों वकीलों ने कबूली थी मारपीट करने की बात आजतक के स्टिंग में तीनों वकीलों ने कबूली थी मारपीट करने की बात

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और केंद्र को नोटिस जारी किया है.

 

सुप्रीम कोर्ट ने कैमरे में कैद हुए वकीलों को भी अदालत की अवमानना का नोटिस भेजा है. आजतक के स्टिंग वीडियो में वकील विक्रम चौहान, ओम शर्मा और यशपाल सिंह ने यह माना है कि उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया कुमार की पिटाई की थी.

Advertisement

वकील प्रशांत भूषण ने आजतक के उस स्टिंग का हवाला देकर याचिका दायर की थी जिसमें कुछ वकील पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मारपीट के विषय के बारे में बता रहे थे.

तीन वकीलों ने रची थी साजिश
कोर्ट के भीतर काले कोट वाले विक्रम सिंह चौहान, यशपाल सिंह और ओम शर्मा ने भरी अदालत में देशद्रोह के आरोपी कन्हैया के खिलाफ कानून हाथ में ले लिया. 'आज तक' की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने अदालत में कानून के खिलाफ खुली बगावत करने वाले इन तीनों आरोपियों को खोज निकाला. इन तीनों ने खुद ही स्टिंग ऑपरेशन में 15 फरवरी को दिनदहाड़े हमले की साजिश की परत दर परत उधेड़नी शुरू कर दी.

कन्हैया की हुई थी जमकर पिटाई
हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले विक्रम सिंह चौहान के चेहरे से पर्दा उतरा तो उसने पुलिस सुरक्षा की सारी कलई खोलकर रख दी. चौहान ने कैमरे के सामने कहा, 'हमने तीन घंटे तक कन्हैया को पीटा. उसको भारत माता की जय बोलने कहा. उसने नारे लगाए. तब जाकर उसे छोड़ा.' चौहान ने कहा कि उन्होंने कन्हैया को इतना पीटा कि उसकी पैंट गीली हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement