अजलन शाह कपः भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया

युवा स्ट्राइकर निकिन थिमैया की हैट्रिक की मदद से भारत ने टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियन और पिछले विजेता ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में तीसरे-चौथे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में जगह पक्की कर ली.

Advertisement
हॉकी प्लेयर सरदार सिंह की फाइल फोटो हॉकी प्लेयर सरदार सिंह की फाइल फोटो

aajtak.in

  • इपोह,
  • 12 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

युवा स्ट्राइकर निकिन थिमैया की हैट्रिक की मदद से भारत ने टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियन और पिछले विजेता ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में तीसरे-चौथे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में जगह पक्की कर ली.

हॉकी: न्यूजीलैंड ने भारत को 1-2 से हराया

खिताब की दौड़ से बाहर भारत ने दबाव के बिना खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम अधिकांश समय बैकफुट पर नजर आई.

Advertisement

भारत ने साउथ कोरिया को बराबरी पर रोका

भारत ने चारों क्वार्टर में गोल किए. वी आर रघुनाथ ने पहले ही मिनट में खाता खोला जिसके बाद निकिन (23वां, 32वां और 60वां मिनट) में गोल किए. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल बीएले (14वां) और मैट गोडेस (53वां) ने गोल दागे.

इस जीत से भारत के पांच लीग मैचों में सात अंक रहे. अब उसका सामना तीसरे-चौथे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में रविवार को कोरिया या न्यूजीलैंड से होगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे मैच में गेंद पर नियंत्रण के लिये जूझती रही. दो आसान गोल गंवाने के अलावा भारत के प्रदर्शन में आज कोई खामी नहीं थी. भारतीयों ने टूर्नामेंट में पहली बार उम्दा प्रदर्शन किया और पूरे 60 मिनट लय कायम रखी.

इनपुट-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement