अजलन शाह हॉकीः रघुनाथ ने भारत को 2-2 से बराबरी दिलाई

भारत ने रविवार को दक्षिण कोरिया को 2-2 से बराबरी पर रोककर 24वें अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट की संतोषजनक शुरुआत की. नीदरलैंड के पाल वान ऐस का यह भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में पहला मैच था.

Advertisement
India Hockey India Hockey

aajtak.in

  • इपोह (मलेशिया),
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

भारत ने रविवार को दक्षिण कोरिया को 2-2 से बराबरी पर रोककर 24वें अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट की संतोषजनक शुरुआत की. नीदरलैंड के पाल वान ऐस का यह भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में पहला मैच था.

भारत को 10वें मिनट में निकिन थिमैया ने बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद कोरिया के लिए हेसुंग ह्युन (24वें मिनट) और सियोंगक्यू ली (53वें मिनट) ने एक-एक गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया.

Advertisement

वीआर रघुनाथ (56वें मिनट) ने इसके बाद पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके भारत के लिए एक अंक सुनिश्चित किया. कोरिया को भी एक अंक मिला. धीमी शुरुआत करने के बाद भारत ने समय पर लय हासिल की.

गोल करने का पहला प्रयास कोरिया ने मैच के आठवें मिनट में किया जब सियोंगक्यू किम के शाट को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आसानी से रोक दिया. दो मिनट बाद आकाशदीप सिंह को भारत को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन उनके शॉट को कोरिया के गोलकीपर जेहियोन किम ने रोक दिया.

भारत को हालांकि इसके बाद अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा जब थिमैया ने रमनदीप सिंह के पास पर 10वें मिनट में फ्लिक करके गेंद को गोल में डालकर टीम को बढ़त दिला दी.

दूसरे क्वार्टर में चार मिनट बाद भारत को बढ़त दोगुनी करने का मौका मिला लेकिन विरोधी गोलकीपर ने दो बार शानदार बचाव करते हुए धर्मवीर सिंह और सतबीर सिंह के प्रयासों को विफल कर दिया.

Advertisement

कोरिया ने इसके बाद पलटवार किया जिससे उसे 24वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले जिसमें से दूसरे पर ह्युन ने श्रीजेश की बायीं तरफ से गेंद को गोल में पहुंचा दिया.

आकाशदीप इसके बाद दुर्भाग्यशाली रहे जब उनका शाट गोल पोस्ट से टकरा दिया. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था. इसके बाद भारत ने कोरियाई डिफेंस पर दबाव जारी रखा लेकिन टीम गोल करने में सफल नहीं हुई.

रमनदीप ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में गोल करने के दो सुनहरे मौके गंवाए. पहली बार 43वें मिनट में उन्हें सिर्फ गोलकीपर को छकाना था लेकिन उन्होंने शॉट बाहर मार दिया. इसके बाद कप्तान सरदार सिंह के पास पर भी वह शॉट को बाहर खेलकर गोल करने का मौका गंवा बैठे.

कोरिया को इसके बाद दो पेनल्टी कार्नर मिले. पहले को भारतीय गोलकीपर और उप कप्तान श्रीजेश ने शानदार तरीके से रोका जबकि दूसरा दाहिने गोल पोस्ट से टकराकर बाहर निकल गया.

श्रीजेश ने शानदार बचाव करते हुए जुंग जुन ली को भी गोल से वंचित रखा लेकिन 53वें मिनट में सियोंगक्यू ने गोल दागकर कोरिया को 2-1 से आगे कर दिया.

इस गोल से स्तब्ध भारतीय टीम ने लगातार आक्रमण जारी रखे और इस दौरान टीम को पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसे रघुनाथ ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की जिससे नये मुख्य कोच ने भी राहत की सांस ली होगी.

Advertisement

भारत को अपने अगले मैच में आज न्यूजीलैंड का सामना करना है जबकि कोरिया को कनाडा से भिड़ना है.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement