केपटाउन टेस्ट: बारिश के कारण तीसरे दिन का पहला सेशन धुला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन फर्स्ट सेशन का खेल नहीं हो सका.

Advertisement
केपटाउन में बारिश केपटाउन में बारिश

विश्व मोहन मिश्र

  • केपटाउन,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

लगातार बारिश के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन फर्स्ट सेशन का खेल नहीं हो सका. रविवार को तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई थी और सुबह जल्द ही बारिश होने लगी.

एजेंसी के मुताबिक मैच शुरू होने के समय से कुछ देर पहले बारिश तेज हो गई. खबर लिखे जाने तक न्यूलैंड्स के आउटफील्ड पर कई जगह पानी जमा हुआ देखा जा सकता था.

Advertisement

मौसम भविष्यवाणी के अनुसार स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे (भारतीय समयानुसार छह बजकर 30 मिनट पर) स्थिति में सुधार होगा और संभावना है कि अंतिम सत्र में अतिरिक्त समय खेल हो सकता है.

बेदम हो रही 'स्टेन गन', चोट से पिछले 6 में से 4 टेस्ट छूटे अधूरे

इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 209 रन ही बना सकी जिससे मेजबान टीम ने 77 रन की बढ़त हासिल की.

साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 65 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 142 रन की कर दी. हाशिम अमला (4) और कैगिसो रबाडा (2) क्रीज पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement