दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक बार फिर चोटिल होकर टेस्ट से बाहर हो गए. केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इस अफ्रीकी स्टार को एड़ी में चोट के वजह से मैदान छोड़ना पड़ा. स्टेन अपने 18वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद दर्द से कराह उठे और पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें- केपटाउन: डेल स्टेन ने धवन को आउट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
34 साल के डेल स्टेन नवंबर 2106 के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. लेकिन उनकी वापसी एक बार फिर बेकार गई. 2015 से अब तक यानी तीन साल के उनके टेस्ट करियर की बात करें, तो वे हमेशा चोटिल होते रहे. डेल स्टेन के केपटाउन समेत 6 टेस्ट देखें, तो उनमें से 4 चार मैच उन्हें अधूरा छोड़ना पड़ा.
डेल स्टेन के केपटाउन समेत पिछले 6 टेस्ट
1. विरुद्ध भारत, मोहाली, नवंबर 2015: मासपेशियों में खिंचाव
मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 11 ओवर फेंके, लेकिन मासपेशियों में खिंचाव की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए. द. अफ्रीका ने वह मैच 108 रनों से गंवाया.
2. विरुद्ध इंग्लैंड, डरबन, दिसंबर 2015: दाईं ओर कंधे में खिंचाव
डरबन टेस्ट की पहली पारी में 25.1 ओवर में 4 विकेट निकाले, लेकिन दूसरी पारी में 3.5 ओवर ही फेंक पाए. दाईं ओर कंधे में खिंचाव की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. द. अफ्रीका ने वह मैच 241 रनों से गंवाया.
2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में फ्रैक्चर
3. विरुद्ध न्यूजीलैंड, डरबन, अगस्त 2016: बारिश से 3 दिन का खेल धुला
डरबन टेस्ट में बारिश की वजह से दो दिन ही खेल हो पाया. डेल स्टेन ने 6 ओवर में 2 विकेट निकाले. न्यूजीलैंड के स्कोर 15/2 से आगे का खेल नहीं हो पाया. मैच ड्रॉ खत्म हुआ.
4. विरुद्ध न्यूजीलैंड, संचुरियन, अगस्त 2016: 3/66 और 5/33
सेंचुरियन टेस्ट में डेल स्टेन फिट रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ उस टेस्ट में कुल 8 विकेट झटके. द. अफ्रीका ने वह मुकाबला 204 रनों से जीता.
5. विरुद्ध, ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, नवंबर 2016: दाएं कंधे में फ्रैक्चर
पर्थ टेस्ट में डेल स्टेन दाएं कंधे में फ्रैक्चर की वजह से बाहर गए. पहली पारी में 12.4 ओवर ही फेंक पाए. उन्हें एक शुरुआती सफलता मिली. दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतर पाए. हालांकि द. अफ्रीका ने वह टेस्ट 177 रनों से जीता.
6. विरुद्ध भारत, केप टाउन, जनवरी 2018: बाईं एड़ी में चोट
केपटाउन टेस्ट में 17.3 ओवर ही फेंक पाए, उन्हें दो सफलताएं मिलीं. बाईं एंड़ी में चोट की वजह से दूसरे दिन ही मैदान छोड़ना पड़ा.
पंड्या ने कर दिया कपिल जैसा कमाल, याद आई 25 साल पुरानी वो पारी
डेल स्टेन 86 टेस्ट- 419 विकेट
डेल स्टेन के नाम अब 419 विकेट हो गए हैं. अब वह टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने हरभजन सिंह को 11वें स्थान पर ढकेल दिया, जिन्होंने 417 विकेट लिये हैं.
टॉप टेन में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708 ), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैक्ग्रा (563), जेम्स एंडरसन (523), कर्टने वॉल्श (519), कपिल देव (434), रिचर्ड हैडली (431), शॉन पोलॉक (421) और डेल स्टेन (419) शामिल हैं.
विश्व मोहन मिश्र