5 राजनयिकों को मैच वीजा न देने पर PAK नाराज

सूत्रों के मुताबिक भारत की ओर से 2 राजनयिकों को पाकिस्तान-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के लिए कोलकाता आने की अनुमति दी जाएगी, जबकि 5 को अनुमति नहीं मिलेगी.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

भारत ने पाकिस्तानी 5 राजनयिकों को कथित ‘आईएसआई और सेना’ से जुड़े होने की वजह से कोलकाता आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. ये सभी भारत में टी-20 मैच देखने के लिए आना चाहते थे.

राजनयिकों के ISI से संबंध होने का शक
सूत्रों के मुताबिक भारत की ओर से 2 राजनयिकों को पाकिस्तान-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के लिए कोलकाता आने की अनुमति दी जाएगी, जबकि 5 को अनुमति नहीं मिलेगी क्योंकि उनके संबंध आईएसआई और सेना से होने का शक है.

Advertisement

पाकिस्तान को ऐतराज
सूत्रों को मानें तो पाकिस्तानी उच्चायोग ने भारत के इस फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया है. और इस सबंध में पाकिस्तान में भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया जा सकता है. पाकिस्तान का तर्क है कि ये पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने के लिए कोलकाता जाना चाहते थे. कोलकाता के ईडन गार्डंस में बुधवार को सुपर-10 ग्रुप दो का मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. वहीं इसी मैदान पर पाकिस्तान और भारत के बीच 19 मार्च को मुकाबला होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement