UP पुलिस ने एक घंटे में कर दिया कमाल

हमेशा बदनामी झेलने वाली यूपी पुलिस ने इस बार कमाल कर दिया है. मुजफ्फरनगर में लूटी हुई एक कार महज एक घंटे में बरामद करके मिसाल कायम किया है. जी हां, मामला जिले के चितोड़ा झाल का है. यहां बाइक सवार दो युवकों ने एक कार लूट ली.

Advertisement
हमेशा बदनामी झेलने वाली यूपी पुलिस ने इस बार कमाल कर दिया है. हमेशा बदनामी झेलने वाली यूपी पुलिस ने इस बार कमाल कर दिया है.

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 17 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

हमेशा बदनामी झेलने वाली यूपी पुलिस ने इस बार कमाल कर दिया है. मुजफ्फरनगर में लूटी हुई एक कार महज एक घंटे में बरामद करके मिसाल कायम किया है. जी हां, मामला जिले के चितोड़ा झाल का है. यहां बाइक सवार दो युवकों ने बंदूक की नोक पर एक कार लूट ली.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के एक व्यापारी मुल्क राज बुधवार की शाम को रुड़की जा रहे थे. उसी समय सिकरेड़ा पुलिस थाने के चितोड़ा झाल में बाइक सवार बंदूकधारियों ने उसकी कार लूट ली. उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना पुलिस की दी.

एसएसपी केबी सिंह ने बताया कि व्यापारी द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हर तरफ नाकाबंदी कर दी गई. इसके बाद आरोपी कार को छोड़ने पर मजबूर हो गए. दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement