'मैं म्यूजिक वीडियो की एक आम मॉडल नहीं': मेगन फॉक्स

हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स का कहना है कि वह शायद बाकी लोगों से उलट सोच रखती हैं.

Advertisement
Megan Fox Megan Fox

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स का कहना है कि वह शायद बाकी लोगों से उलट सोच रखती हैं.

एक वेबसाइट के मुताबिक, मेगन ने अमेरिका की फैशन मैगजीन 'हार्पर्स बाजार' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'लोगों का मानना है कि मैं बहुत समझदार, पढ़ी लिखी या बहुत जोशीली नहीं हूं, लेकिन मुझे उनकी इस सोच पर हंसी आती है. मैं म्यूजिक वीडियो की एक आम मॉडल नहीं हूं. मैं खास हूं.

Advertisement

मेगन ने इस मैगजीन के कवर के लिए बेहद आकर्षक पोज भी दिया है. उनका यह फोटो फोटोग्राफर जॉन रूसो ने खींचा है. इस तस्वीर में उनका एक हाथ उनके सिर के ऊपर और दूसरा उनकी कमर पर रखा है.

कम से कम मेकअप और कंधों पर बिखरे बालों की बदौलत वह बहुत नैचुरल और दिलकश नजर आ रही हैं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement