सोने का सिक्का चाहिए तो कुत्ता मारो!

केरल में कुत्तों को मारने पर सोने का सिक्का इनाम में देने की घोषणा की गई है. यह घोषणा एक जाने-माने कॉलेज के पूर्व छात्रों के एक संगठन की तरफ से की गई है. संगठन ने नगर निकाय के उन अधिकारियों को सोने के सिक्के देने को कहा है, जो 10 दिसंबर तक राज्य में अधिक से अधिक आवारा कुत्तों को मारेंगे.

Advertisement
इससे पहले भी वहां कुत्तों को मारने पर इनाम घोषित किया गया था इससे पहले भी वहां कुत्तों को मारने पर इनाम घोषित किया गया था

परवेज़ सागर

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

केरल में कुत्तों को मारने पर सोने का सिक्का इनाम में देने की घोषणा की गई है. यह घोषणा एक जाने-माने कॉलेज के पूर्व छात्रों के एक संगठन की तरफ से की गई है. संगठन ने नगर निकाय के उन अधिकारियों को सोने के सिक्के देने को कहा है, जो 10 दिसंबर तक राज्य में अधिक से अधिक आवारा कुत्तों को मारेंगे.

Advertisement

कुत्तों के हमले में चार की मौत
दरअसल, केरल राज्य में पिछले चार महीनों में आवारा कुत्तों के हमलों में चार लोग मारे गए हैं और 700 से अधिक घायल हुए हैं. इसके बाद से कई बार सामूहिक रूप से आवारा कुत्तों को मारने की घटनाएं भी सामने आई हैं.

कम दाम पर एयर गन
केरल में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के चलते पला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की ओल्ड स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में उन पंचायतों और निकायों के प्रमुखों को उपहार दिया जाएगा, जहां ज्यादा आवारा कुत्ते मारे जाएंगे. संगठन हाल में तब सुर्खियों में आया था, जब इसने आवारा कुत्तों से निपटने के लिए लोगों को कम दरों पर एयर गन उपलब्ध कराई थीं.

कुत्ते मारने पर केस दर्ज
एसोसिएशन के महासचिव जेम्स पमबायकल ने कहा कि वे राज्य में उन पंचायत और निकाय प्रमुखों को उपहार देने की योजना बना रहे हैं, जो अधिक से अधिक आवारा कुत्तों को मारने का काम करेंगे. उनका उद्देश्य आवारा कुत्तों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

Advertisement

पचास कुत्तों की हत्या
हाल ही में 20 अक्टूबर को तकरीबन 50 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया गया था. हालांकि इस पर पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 15 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी काम करने के आरोप में केस दर्ज किया था. लेकिन इसके बावजूद सेंट थॉमस कॉलेज की ओल्ड स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कुत्ते मारने पर सोने के सिक्के देने का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement