निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपनी अगली फिल्म 'रंगून' में करीना कपूर को ले पाने की चाह जताई है.
विशाल ने कहा, 'काश मैं करीना को भी सैफ और शाहिद के साथ इस फिल्म में शामिल कर पाता लेकिन यह फिल्म कंगना के लिए लिखी गई है.' विशाल ने आगे कहा, 'सैफ और शाहिद, दोनों मेरे साथ काम करना चाहते थे और मैं भी उन दोनों के साथ काम करना चाहता था. तो इस तरह से फिल्म की शुरूआत हुई'. 'रंगून' की शूटिंग के बारे में विशाल ने कहा, 'इसी साल नवंबर से लेकर मार्च तक शूट करेंगे. शूटिंग मुंम्बई और अरुणाचल प्रदेश में होगी'.
फिल्म 'रंगून' में सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनोट लीड रोल में नजर आएंगे.
aajtak.in