हॉलीवुड की नाइट ऑफ द लिविंग डेड में माधवन

बॉलीवुड का एक और सितारा हॉलीवुड में दस्तक देने जा रहा है. साउथ के सुपरस्टार आर. माधवन साइमन वेस्ट की हॉरर फिल्म  नाइट ऑफ द लिविंग डेडः ओरिजिन 3 डी में नजर आएंगे. 

Advertisement
आर. माधवन आर. माधवन

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

बॉलीवुड के सितारे ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान कायम कर रहे हैं. इसमें नया नाम आर. माधवन का है. लारा क्राफ्ट: टोम्ब रेडर, कोनएयर और ब्लैक हॉक डाउन जैसी हिट फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर साइमन वेस्ट हॉरर फिल्म नाइट ऑफ द लिविंग डेडः ओरिजिन 3 डी लेकर आ रहे हैं. हॉलीवुड की इस फिल्म के जरिये माधवन भी हॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं. नाइट ऑफ द लिविंग डेड की कहानी न्यूयॉर्क शहर की है, जिसमें रहस्यमय प्लेग फैल जाता है. लोग मरने लगते हैं और कुछ लोग जिंदा रहने के लिए ग्रुप बनाकर लड़ते हैं.

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर साइमन वेस्ट कहते हैं, "यह फिल्म क्लासिक जॉम्बी स्टाइल से मेल खाती है. यह अभी तक आई सभी हॉरर फिल्मों से एकदम अलग है.” जबकि आर. माधवन का कहना है, "साइमन वेस्ट और उनकी टीम के साथ काम कर रहा हूं, यह बहुत बड़ी बात है. अमेरिकी सिनेमा में उनका खास महत्व है. उन्होंने हॉलीवुड की सबसे रोमांचक फिल्मों में से कुछ का निर्माण किया है. मैं नाइट ऑफ द लिविंग डेड 3 डी को लेकर काफी रोमांचित हूं."

फिल्म की सह निर्माता कंपनी 2020 एंटरटेनमेंट के परेश घेलानी कहते हैं, "माधवन एक माहिर कलाकार हैं और प्रतिभा के धनी हैं. 2020 एंटरटेनमेंट के लिए यह गर्व की बात है कि साइमन वेस्ट जैसे विश्वस्तरीय प्रोड्यूसर के साथ काम करने का मौका मिला है.” देखना यह है कि वे फिल्म में कोई सॉलिड रोल कर रहे हैं, या फिर मिशन इम्पॉसिबल में अनिल कपूर और स्पाइडरमैन में इरफान की बेकार की मौजूदगी जैसा तो कुछ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement