अगर एक्टिंग करने का मौका मिलेगा तो जरूर करूंगा: विधु विनोद चोपड़ा

निर्माता, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन होर्सेज' लेकर आ रहे हैं और ये पहली बार है जब कोई भारतीय प्रोड्यूसर हॉलीवुड की फिल्म कर रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

निर्माता, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन होर्सेज' लेकर आ रहे हैं और ये पहली बार है जब कोई भारतीय प्रोड्यूसर हॉलीवुड की फिल्म कर रहा है. यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है इस फिल्म के बारे में विधु विनोद से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:

क्या है 'ब्रोकन होर्सेज' ?
यह कहानी है 2 भाइयों की जिसकी कहानी लिखने की शुरुआत मैंने और अभिजात जोशी ने पहले फिल्म 'परिंदा' जैसी की थी लेकिन बाद में यह उससे हटकर बन गई. यह एक अनोखी कहानी है.

Advertisement

लोगों ने इस फिल्म को 'परिंदा' से बेहतर बताया है?
जी ये बिल्कुल अलग फिल्म बनी है, न्यूयॉर्क, लंदन, कोलकाता, बेंगलुरु में जिसने भी ये फिल्म देखी है वो सब कह रहे हैं यह फिल्म हटकर है.

हॉलीवुड फिल्म पहली बार बनाने का अनुभव कैसा रहा?
बहुत ही अच्छा अनुभव था. यह अनुभव अच्छे से भी अच्छा रहा क्योंकि मेरी कहानी लोगों को इतनी अच्छी लगी कि जेम्स कैमरून जैसी हस्ति ने इस फिल्म की तारीफ की. इसके अलावा इस फिल्म में हॉलीवुड का बेस्ट टैलेंट मेरे साथ आया और मेरी फिल्म में काम किया.

आप खुद कभी एक्टिंग करना नहीं चाहते? रंग रूप हुनर सब कुछ तो है आपके पास.
(हंसते हुए) कोई रोल देगा, तो जरूर करूंगा आप कृपया लोगों और डायरेक्टर्स से कहें की मुझे एक एक्टर के रूप में ले. मैं आपका आभारी रहूंगा, मैं और अमिताभ बच्चन अच्छी भाइयों वाली फिल्म में काम करेंगे.

Advertisement

आज आप इस मुकाम पर हैं, कैसा रहा अब तक आपका फिल्मी सफर ?
बहुत अच्छा लगता है. मैंने जिंदगी में कभी ऐसा काम नहीं किया जो मुझे न लगे की मैं अपना बेस्ट काम कर रहा हूं. चाहे वो कोई भी फिल्म हो क्योंकि मेरे पिताजी ने कहा था- ' विद्धु (प्यार से कहते थे), तू कोई भी काम करना तो बेस्ट करना, चाहे तू गली का मोची ही बने, फिर भी गली का बेस्ट मोची बनकर दिखाना'.

फिल्म रिलीज होने से पहले क्या उम्मीद रखते हैं?
मैंने फिल्म रिलीज से पहले कभी भी आज तक उम्मीद नहीं रखी.

आपकी पहली फिल्म जब रिलीज हुई थी तो क्या माहौल था?
मेरी पहली फिल्म 'खामोश' का तो कोई भी खरीददार नहीं था तो मैंने खुद रिलीज की थी फिर मैं और मेरी पूर्वपत्नी रीनू सलूजा रीगल थिएटर गए तो गिनके 5 लोग फिल्म देखने आए थे. फिर मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने कहा की काटो छांटो इस फिल्म को बाद में जो लोग उस फिल्म को देख रहे थे उन्होंने मुझसे कहा, 'भाई साहब आप परेशान मत होइए, रात को हॉउसफुल रहेगी', फिर रात को मैंने जाकर देखा तो वही 5 लोग फिल्म की टिकट ब्लैक कर रहे थे और हाउसफुल का बोर्ड लगा रखा था और अंदर हॉल खाली था .उस दिन के बाद मैं बिल्कुल टेंशन नहीं लेता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement