'टाइटेनिक' का डायरेक्टर बना विधु का फैन

फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' ने हॉलीवुड के डायरेक्टर्स का दिल जीत लिया है. विधु की इस फिल्म की डायेक्टर जेम्स कैमरन और अल्फोंसो कुआरॉन ने जमकर तारीफ की है.

Advertisement
'Broken Horses' poster 'Broken Horses' poster

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' ने हॉलीवुड के डायरेक्टर्स का दिल जीत लिया है. विधु की इस फिल्म की डायेक्टर जेम्स कैमरन और अल्फोंसो कुआरॉन ने जमकर तारीफ की है. हाल ही में इन दोनों के लिए 'ब्रोकन हॉर्सेज' की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे देखकर दोनों बहुत रोमांचित थे. कैमरन 'अवतार', 'टाइटेनिक' और कुआरॉन 'ग्रैविटी' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.

Advertisement

कैमरन ने कहा, 'ब्रोकन हॉर्सेज' खूबसूरती से लिखी गई फिल्म है, यह फिल्म धीरे-धीरे आपको ऐसे जकड़ लेती है, जैसे कोई नागपाश हो. अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही यह फिल्म कुआरॉन को भी पसंद आई. उन्होंने भी विधु की हॉलीवुड फिल्म की जमकर तारीफ की है.

(इनपुट-IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement