प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज ने पूछा- कहां है मेरा 9 साल का बेटा, काम्या पंजाबी बताएं

टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी के बाद आरोपों में घिरे उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. आज तक से बातचीत में राहुल ने खुद को बेकसूर बताया. राहुल ने कहा कि उनके और प्रत्यूषा के बीच कोई अनबन नहीं थी.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • मुंबई,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी के बाद आरोपों में घिरे उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. आज तक से बातचीत में राहुल ने खुद को बेकसूर बताया. राहुल ने कहा कि उनके और प्रत्यूषा के बीच कोई अनबन नहीं थी और जिन्होंने बेवजह उनपर आरोप लगाए हैं उन सभी के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

काम्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी
राहुल ने खासकर काम्या पंजाबी, विकास और नीरज गुप्ता के खिलाफ कानून कार्रवाई करने की बात कही. राहुल ने कहा 'कुछ लोगों ने दावा किया है कि उनके पास एक वीडियो है जिसमें मैं प्रत्यूषा के साथ मारपीट कर रहा हूं, वो वीडियो सार्वजनिक किया जाए'. साथ ही राहुल ने कहा कि काम्या पंजाबी ने लोगों से कहा कि मेरा एक 9 साल का बेटा है जो कि मुझे पता नहीं है, लेकिन अगर काम्या को पता है तो उसके बारे में मुझे बताएं मैं भी उससे मिलना चाहता हूं.

काम्या के दावों में सच्चाई नहीं
राहुल की मानें तो काम्या से उनकी मुलाकात एक बार महज 10 मिनट के लिए हुई थी. काम्या पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि काम्या दावा करती हैं कि प्रत्यूषा और उसने बीच गहरी दोस्ती थी फिर वो प्रत्यूषा के बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं आई थीं?

Advertisement

'प्रत्यूषा से आज भी करता हूं प्यार'
प्रत्यूषा की खुदकुशी के बाद के हालात के बारे में बताते हुए राहुल ने कहा कि प्रत्यूषा के माता-पिता ने पहले मुझपर कोई आरोप नहीं लगाया, जब कुछ लोगों ने उन्हें बहकाया फिर जाकर उन्होंने इस मामले में मेरा नाम घसीटा. राहुल की मानें तो वो प्रत्यूषा से सच्चा प्यार करते थे आज भी करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्यूषा की खुदकुशी के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है और जांच ये बात साफ हो जाएगी.

प्रत्यूषा के माता-पिता से पैसों को लेकर पूछे सवाल
प्रत्यूषा के माता-पिता का कठघरे में खड़े करते हुए राहुल ने सवाल उठाया कि प्रत्यूषा ने पिछले 4-5 सालों में करीब 5 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन उसके नाम पर कोई कोई प्रॉपर्टी नहीं है, उसका सारा पैसा कहां गया? राहुल की मानें तो प्रत्यूषा ने बैंक से लोन लिया था जिसका वो ईएमआई नहीं भर पा रही थी. राहुल की मानें तो प्रत्यूषा कहती थी कि उसका अकाउंट उसकी मम्मी मैनेज करती थीं. साथ ही राहुल ने कहा कि प्रत्यूषा अपने खर्च के साथ-साथ जमशेदपुर के घर का किराया से लेकर सारा खर्च उठाती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement