हाई प्रोफाइल सोसाइटी में पत्नी के सामने पति की हत्या

गाजियाबाद की एक पॉश सोसाइटी में बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

Advertisement
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

परवेज़ सागर

  • गाजियाबाद,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर की एक पॉश सोसाइटी में बेखौफ बदमाशों ने सैर के लिए निकले एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. हत्यारोपी लगातार मृतक पर नजर रख रहे थे.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में हुई. अर्शी नामक व्यक्ति का परिवार कुछ वक्त पहले ही सुरक्षा के लिहाज से बेहतर माने जाने वाली पॉश सोसाइटी एटीएस के बी टॉवर में घर लिया था. वह अपने परिवार के साथ वहां फ्लैट नम्बर BGF05 में रह रहे थे.

Advertisement

शुक्रवार की रात अर्शी अपनी पत्नी और बेटे के साथ सैर करने के लिए निकले थे. वे सोसाइटी में ही घूम रहे थे. तभी सोसाइटी के टॉवर ए के पास तीन बदमाश ने अर्शी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई. गोलियों की आवाज़ से पूरी सोसाइटी गूंज उठी. और गोली लगने से अर्शी लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े.

कुछ पलों में ही अर्शी की मौत हो गई. गोली की आवाज़ सुनकर सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी भी मौके की तरफ दौड़ पड़े. फौरन इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अर्शी की लाश को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की.

मृतक के परिवार से पुलिस को पता चला कि अर्शी की हत्या करने वाले उनकी रेकी कर रहे थे. इसके लिए बदमाशों ने एटीएस सोसाइटी के टॉवर ए ही फ्लैट नम्बर 2204 किराए पर लिया हुआ था. वहां से वे अर्शी के फ्लैट पर दूरबीन से नज़र रखते थे. रेकी के बाद ही बदमाशों ने अर्शी की हत्या की.

Advertisement

मृतक के परिजनों का आरोप है कि अर्शी को काले नाम का एक बदमाश धमकी दे रहा था. वह कई दिन से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. उसने अर्शी को जान से मारने की धमकी दी थी. इस बात से उसका परिवार काफी परेशान था.

छानबीन में पता चला कि करीब 13 महीने पहले अर्शी और उसके भाई अमजद पर जानलेवा हमला हुआ था. उस हमले में अमजद की मौत हो गई थी. और अर्शी को 11 गोलियां लगी थी. लेकिन सही वक्त पर इलाज मिल जाने से वह मौत के मुंह से बहार आ गया था. अर्शी उस केस में चश्मदीद गवाह भी था. उस हमले को भी काले नामक बदमाश ने अंजाम दिया था.

पुलिस के मुताबिक उस वक्त भी रंगदारी ही हमले की वजह बनी थी. लेकिन इस बार अर्शी नहीं बच सका. अर्शी को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी. इस दौरान अर्शी ने पुलिस को लगातार शिकायत दर्ज कराई थी कि बदमाश उनसे रंगदारी मांग रहे हैं. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. और उसकी जान चली गई.

पुलिस ने अगर वक्त रहते कार्रवाई की होती तो शायद अर्शी की जान बच जाती. इस केस में सोसाइटी की प्राइवेट सिक्योरिटी की लापरवाही भी सामने आई है. इस हत्याकांड के बाद सोसाइटी में रहने वाले सभी परिवार सहमे हुए हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. अर्शी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement