बेरहम पति की करतूत सुनकर सन्न रह जाएंगे

दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-21 में मामूली बात पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. रविवार की सुबह किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद नाराज होकर पत्नी अपनी बहन के घर चली गई. लेकिन बेरहम पति ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. मंदिर की नुकीली घंटी से उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement
मंदिर की नुकीली घंटी से की जमकर पिटाई मंदिर की नुकीली घंटी से की जमकर पिटाई

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-21 में मामूली बात पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. रविवार की सुबह किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद नाराज होकर पत्नी अपनी बहन के घर चली गई. लेकिन बेरहम पति ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. मंदिर की नुकीली घंटी से उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसको इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसको इतनी बुरी तरह से पीटा गया है कि उसके चेहरे पर जगह-जगह चोट के निशान बन आए हैं. दरअसल आरोपी कमल किशोर का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, इसी से नाराज होकर फूलकुमारी अपनी बहन के घर चली गई थी.

मंदिर की नुकीली घंटी से पीटा
कमल किशोर ने उसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा. अपनी साली के घर पहुंचकर फूलकुमारी को कमरे में बंद कर दिया. मंदिर की नुकीली घंटी से बेरहमी से पिटाई कर दी. इस हमले में पत्नी फूलकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. पिटाई के दौरान फूलकुमारी ने जब चिल्लाना शुरू किया तो पड़ोसी वहां इक्ट्ठा हो गए. दरवाजा तोड़कर महिला को बचाया. आरोपी पति की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement