देह व्यापार नहीं किया, तो पति ने पत्नी को पीटा

यूपी के मुरादाबाद में एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी. घरेलू हिंसा से तंग आकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी

मुकेश कुमार / अनूप श्रीवास्तव

  • मुरादाबाद,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी. घरेलू हिंसा से तंग आकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक , मुरादाबाद की रहने वाली पीड़ित महिला की शादी दीपक नाम के व्यक्ति से तीन साल पहले शादी हुई थी. उसकी दो साल की एक बेटी भी है. पिछले दो साल से उसका पति देह व्यापार करने का दबाव बना रहा है. देह व्यापार नहीं करने पर उसको मारता-पीटता है.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वाले भी उसके पति को सपोर्ट करते हैं. मारपीट में उसकी मासूम बेटी भी घायल हो गई है. वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. वह अपने आंटी के घर जाकर रहना चाहती है. इसके लिए उसने महिला थाने में तहरीर दी है.

एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. महिला के ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement