...इसलिए रिजेक्ट हुआ गिलानी का पासपोर्ट का आवेदन

केंद्र सरकार ने गुरुवार को साफ कर दिया कि हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी के पासपोर्ट के आवेदन पर उसके मौजूदा स्वरूप में कार्यवाही नहीं की जा सकती. सरकार ने आवेदन को अधूरा बताया है.

Advertisement
Syed Ali Shah Geelani Syed Ali Shah Geelani

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

केंद्र सरकार ने गुरुवार को साफ कर दिया कि हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी के पासपोर्ट के आवेदन पर उसके मौजूदा स्वरूप में कार्यवाही नहीं की जा सकती. सरकार ने आवेदन को अधूरा बताया है.

पासपोर्ट हर भारतीय का अधिकार
विदेश मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि ‘गिलानी के आवेदन पर उसके मौजूदा स्वरूप में कार्यवाही नहीं हो सकती.’ इससे कुछ घंटे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि उनके आग्रह पर ‘गुण-दोष’ के आधार पर काम होगा क्योंकि यात्रा दस्तावेज ‘हर भारतीय नागरिक का अधिकार’ है.

Advertisement

अधूरा है आवेदन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘हमने सैयद अली शाह गिलानी के पासपोर्ट आवेदन को लेकर मीडिया रिपोर्ट देखी है. अधूरा पासपोर्ट आवेदन उनकी ओर से मिला है. शुल्क अदा नहीं किए गए और बायोमैट्रिक ब्यौरे एवं फोटोग्राफ नहीं सौंपे गए हैं.’ स्वरूप की यह प्रतिक्रया आने से पहले सूत्रों ने कहा था कि गृह और विदेश मंत्रालय जम्मू कश्मीर सरकार से मशविरा कर इस मुद्दे पर निर्णय करेगा और गिलानी के नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय में उनका जरूरी बायोमैट्रिक विवरण देने के लिए जाने के बाद ही इस पर निर्णय होगा.

राष्ट्रीयता के कॉलम में भारतीय लिखना होगा
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि गिलानी को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की खातिर राष्ट्रीयता वाले कॉलम में ‘भारतीय’ लिखना होगा. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पासपोर्ट हर भारतीय नागरिक का अधिकार है और तय प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद विदेश मंत्रालय इसे जारी करता है. अगर कोई आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है तो उसके मामले की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उसे औपचारिकताओं को पूरा करना होता है. जैसे ही मामले को गृह मंत्रालय के पास भेजा जाता है, हम मामले पर गुण-दोष के आधार पर आगे बढ़ेंगे.’

Advertisement

पीडीपी और बीजेपी के सुर अलग
जम्मू-कश्मीर के गठबंधन सहयोगी पीडीपी और भाजपा गिलानी को पासपोर्ट जारी करने के मुद्दे पर बंटे हुए हैं. पीडीपी ने कहा है कि वह ‘मानवीय’ आधार पर गिलानी को पासपोर्ट जारी करने के लिए केंद्र से संपर्क करेगी जबकि बीजेपी का कहना है कि जब तक वह देश विरोधी गतिविधियों के लिए ‘माफी’ नहीं मांगते हैं तब तक उन्हें यात्रा दस्तावेज नहीं दिया जाना चाहिए.

नहीं गए पासपोर्ट ऑफिस
सूत्रों ने कहा कि गिलानी और उनके परिवार के सदस्य जेद्दा की यात्रा करना चाहते हैं और उन्होंने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है. लेकिन वह अपना बायोमीट्रिक ब्योरा देने और फोटोग्राफ खिंचवाने के लिए श्रीनगर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय नहीं गए है. नये नियमों के मुताबिक आवेदक को व्यक्तिगत रूप से पासपोर्ट कार्यालय जाना होता है जहां उसके शरीर की विशिष्ट पहचान जैसे उंगलियों की छाप, आंखों का रंग और किसी जन्मजात निशान आदि का ब्योरा लिया जाता है और फोटो खींचा जाता है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement