अलगाववादी नेता गिलानी चाहते हैं भारतीय पासपोर्ट, BJP बोली- पहले माफी मांगो

खबर है कि कश्मीर के अलगाववादी नेता और हुर्रियत कान्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने भारत का पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि वह अपनी बीमार बेटी को देखने सऊदी अरब जाना चाहते हैं.

Advertisement
syed ali shah geelani syed ali shah geelani

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 19 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

खबर है कि कश्मीर के अलगाववादी नेता और हुर्रियत कान्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने भारत का पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि वह अपनी बीमार बेटी को देखने सऊदी अरब जाना चाहते हैं.

हालांकि जम्मू-कश्मीर सरकार में सहयोगी बीजेपी ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी है और अलगाववादी नेता से उनकी भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए माफी मांगने को कहा है.

Advertisement

बताया जाता है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर इकाई ने कहा है कि गिलानी को अगर भारतीय पासपोर्ट चाहिए तो उन्हें पहले खुद को भारतीय मानना चाहिए और अपनी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के माफी मांगनी चाहिए.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बीजेपी प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने कहा, 'पिछले 25 साल में गिलानी ने जो गलतियां की हैं, उनके लिए जब तक वे माफी नहीं मांगते उन्हें पासपोर्ट नहीं दिया जा सकता. पासपोर्ट भारतीय नागरिकों को दिया जाता है, उनको नहीं जो भारत और उसके लोकतंत्र में यकीन नहीं रखते.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement