फिल्म Hunterrr से आपत्तिजनक डायलॉग हटाने पर दोबारा हुई रिकॉर्डिंग

आने वाली फिल्म 'हंटर' को सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की भाषा को संयमित रखने का आदेश दिया है.

Advertisement
Film Hunterrr Poster Film Hunterrr Poster

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

आने वाली फिल्म 'हंटर' को सेंसर बोर्ड फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने भाषा संयमित रखने का आदेश दिया है.

सीबीएफसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म के ट्रेलर को सीबीएफसी की पूर्व टीम ने पास कर दिया था, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. उसके लिए हम कुछ नहीं कर सकते थे लेकिन अब फिल्म से आपत्तिजनक शब्दों को हटाने के लिए कहा गया है. सूत्र ने कहा, 'हमें मालूम है कि 'हंटर' एक सेक्स कामेडी फिल्म है और हमने जितना हो सके फिल्म में भाषा में छूट देने की कोशिश की है.' सीबीएफसी ने कहा कि, फिल्म में जिन डायलॉग्स को बीप किया गया है, उनके लिए दोबारा रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

Advertisement

फैंटम फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'हमें फिल्म के डायलॉग्स को बदलने के लिए कहा गया था और हमने वह किया. फिल्म के कलाकार बहुत व्यस्त नहीं थे, इसलिए काम में मुश्किल नहीं आई.' सूत्र ने यह भी कहा कि, 'यदि फिल्म में बड़े कलाकारों ने काम किया होता, तब दोबारा रिकॉर्डिंग करने में दिक्कतें आतीं. लेकिन गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साई ताम्हणकर ने डायलॉग्स को दोबारा बेहतरीन तरीके से रिकॉर्ड किया. इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है और फिल्म अगले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement