बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन सुजैन से तलाक के बाद किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी में उलझे नजर आ रहे हैं. पहले सुजैन और अर्जुन रामपाल के अफेयर को लेकर रितिक चर्चा में रहे और अभी हाल ही में 'क्रिश 3' फिल्म में उनकी को-स्टार रहीं कंगना रनोट के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है.
हाल ही में डीएनए अखबार ने रितिक के कंगना के साथ अफेयर को लेकर कवर स्टोरी छापी. इस खबर को पढ़ कर रितिक ने खबर पर सफाई देने के लिए ट्विटर को चुना. रितिक ने ट्वीट कर कहा, 'कई घंटों बाद DNA, कवर स्टोरी, बहुत अच्छे. यह इतनी बेतुकी है कि यह मुझे गुस्सा भी नहीं दिलवा पाई. क्या यह अखबार और पत्रकार कुछ भी बिना सोचे समझे लिख देते हैं.'
इस बात से यह साफ हो गया है रितिक और कंगना के अफेयर की खबरें महज अफवाएं थीं.'
aajtak.in