एक्‍ट्रेस इशा गुप्‍ता के साथ वक्‍त बिता रहे हैं रितिक रोशन

हाल ही में खूबसूरत एक्‍ट्रेस इशा गुप्‍ता और बॉलीवुड के हैंडसम स्‍टार रितिक की नजदीकियों की खबरें सुनने को मिल रही हैं.

Advertisement
Actor  Hrithik Roshan and  Actress Esha gupta Actor Hrithik Roshan and Actress Esha gupta

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

हाल ही में खूबसूरत एक्‍ट्रेस इशा गुप्‍ता और बॉलीवुड के हैंडसम स्‍टार रितिक की नजदीकियों की खबरें सुनने को मिल रही हैं. दोनों एक्‍टर्स को एक साथ हाल ही में दुबई में किसी इवेंट पर एक साथ देखा गया था.

हालांकि इशा ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा है, 'मेरी रितिक से अबतक लाइफ में सिर्फ दो दफा मुलाकात हुई है. पहली दुबई में एक क्‍लब ओपनिंग के दौरान और दूसरी हमारी एजेंसी की ओर से होस्‍ट की गई दिवाली पार्टी में. इसके अलावा बाकी लोगों की तरह मैं भी रितिक की फैन हूं और आगे चलकर उनके साथ जरूर काम करना चाहती हूं. लेकिन अफेयर की यह अफवाहें बिलकुल बेबुनियाद हैं.'

Advertisement

खैर इशा ने तो इस बारे अपनी सफाई दे दी है लेकिन अब तक इस चर्चा पर रितिक रोशन चुप्‍पी साधे हुए हैं. पत्‍नी सुजैन से तालाक के बाद पहली बार रितिक का नाम इस अदाकारा के साथ जोड़ा जा रहा है . इस बात में कितनी सच्‍चाई है अब यह तो रितिक ही बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement