बच्चों के साथ मूवी डेट पर गए ऋत‍िक-सुजैन, जल्द कर सकते हैं शादी?

मूवी डेट पर गए ऋत‍िक रोशन- सुजैन खान, तलाक के 4 साल बाद शादी की चर्चा जाेरों पर...

Advertisement
सुजैन के साथ ऋत‍िक रोशन सुजैन के साथ ऋत‍िक रोशन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

ऋत‍िक रोशन- सुजैन खान ऑफ‍िश‍ियली भले ही अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों स्टार्स अपने बच्चों के ल‍िए कई बार साथ दि‍खाई देते हैं. हाल ही में ऋत‍िक रोशन- सुजैन खान अपने दोनों बेटों के साथ मूवी डेट पर गए. कैजुअल लुक में द‍िखें ऋत‍िक रोशन इन द‍िनों अपनी अपकम‍िंग फिल्म सुपर 30 की तैयारी कर रहे हैं.

क्या फिर शादी करेंगे ऋत‍िक-सुजैन? 4 साल पहले हुआ था तलाक

Advertisement

प‍िछले द‍िनों ये खबरें भी आईं थी कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान अपने र‍िश्ते को एक बार फिर नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं. दोनों स्टार्स अपने बच्चों के बेहतर भव‍िष्य के लिए एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इन चर्चाओं के बीच दोनों का साथ दिखाई देना फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. वैसे प‍िछने द‍िनों सुजैन और ऋत‍िक अपने बच्चों के साथ ग्रीस वकेशन पर गए थे. वकेशन की तस्वीरें वायरल हुई थी.

इन द‍िनों ऋत‍िक रोशन फिल्म सुपर 30 की तैयारी में लगे हैं. फिल्म की र‍िलीज डेट जनवरी में कंगना रनौत की मण‍िकर्ण‍िका से क्लैश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement