मुल्‍ला अख्‍तर मंसूर के तालिबान के चीफ बनने के पीछे 10 का दम

तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत बाद तालिबान ने मुल्ला अख्तर मंसूर को अपना नया मुखिया चुन लिया है. सरगना मुल्ला उमर की मौत के बाद अफगान तालिबान के नेताओं ने मीटिंग की और मंसूर को नया सरगना बना लिया. जानिए, मुल्ला अख्तर मंसूर के बारे में 10 खास बातें...

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत बाद तालिबान ने मुल्ला अख्तर मंसूर को अपना नया मुखिया चुन लिया है. सरगना मुल्ला उमर की मौत के बाद अफगान तालिबान के नेताओं ने मीटिंग की और मंसूर को नया सरगना बना लिया. जानिए, मुल्ला अख्तर मंसूर के बारे में 10 खास बातें...

1. 2010 में मंसूर को मुल्ला उमर का सहायक घोषित किया गया था.
2. मुल्ला उमर के बाद तालिबान प्रमुख बनने वाला दूसरा शख्स है.
3. बेहतरीन लीडरशिप और तेज दिमाग के चलते उमर का उत्तराधिकारी बना.
4. उसकी उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है.
5. वह तालिबान शासन वाली सरकार में उड्डयन मंत्री था.
6. मंसूर अफगानिस्तान सरकार के साथ बातचीत का पक्षधर है.
7. वह कांधार का राज्यपाल भी रह चुका है.
8. मंसूर, मुल्ला उमर का सहायक रह चुका है और तालिबान शूरा (शीर्ष निर्णय निकाय) नाम के 20 सदस्यीय संगठन का काम देख रहा था.
9. मंसूर के तालिबान प्रमुख बनाए जाने से पहले शांति बहाली के लिए अफगान सरकार से तालिबान की बातचीत फिलहाल टल गई थी जिसके दोबारा शुरू होने की उम्मीद है.
10. ओसामा बिन लादेन से उसकी अच्छी जान पहचान थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement