रिपोर्ट में खुलासा, भारत पर हमले की तैयारी में ISIS

अमेरिका को आर-पार की जंग के लिए उकसाने के लिए ISIS भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह पाकिस्तानी और अफगान तालिबान को भी एक करना चाह रहा है. तालिबान से संबंध रखने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक से मिले दस्तावेज से इस बात का खुलासा हुआ है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 29 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

अमेरिका को आर-पार की जंग के लिए उकसाने के लिए ISIS भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह पाकिस्तानी और अफगान तालिबान को भी एक करना चाह रहा है. तालिबान से संबंध रखने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक से मिले दस्तावेज से इस बात का खुलासा हुआ है.
 
यूएसए टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'दस्तावेज में चेताया गया है कि भारत में हमले की तैयारियां चल रही हैं. उसमें भविष्यवाणी की गई है कि यह हमला अमेरिका को ऐतिहासिक टकराव के लिए उकसाएगा.

इसमें कहा गया है, 'यदि अमेरिका अपने तमाम सहयोगियों के साथ भी हमला करने की कोशिश करता है, जो वह निस्संदेह करेगा, तो मुसलमान एकजुट होंगे. इससे अंतिम लड़ाई होगी.' हार्वर्ड ऊर्दू में लिखे इस दस्तावेज का अंग्रेजी में अनुवाद किया है.
 
क्षेत्र की स्थिरता को खतरा
रिटायर्ड सीआईए अधिकारी ब्रूस रीडेल ने कहा कि भारत में हमला ISIS के कद में इजाफा करेगा. इससे क्षेत्र की स्थिरता को खतरा होगा. उनको हवाला देते हुए कहा गया है, 'भारत में हमला दक्षिण एशियाई जिहादियों का एक पाक मकसद है.'

अल-कायदा को IS से जोड़ने की कोशिश
'इस्लामिक स्टेट खिलाफत का संक्षिप्त इतिहास, पैगंबर के मुताबिक खिलाफत' शीषर्क से छपे इस दस्तावेज कहा गया है, 'इसमें इस्लामिक स्टेट का अभी तक अनजान रहा इतिहास है. इसमें आगामी दिनों के युद्ध की योजना है. अल-कायदा से कहा गया है कि वह आईएस से जुड़े.'

व्हाइट हाउस रखे हुए है नजर
इसमें कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के नेता को ‘खिलाफत’ के तहत दुनिया के एक अरब मुसलमानों का एकमात्र शासक माना जाना चाहिए. अफगानिस्तान में ISIS की मौजूदगी से अवगत व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह हालात पर करीब से नजर रखे हुए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement