प्रदर्शनों के बाद झुकी हांगकांग सरकार, प्रत्यर्पण बिल लिया वापस

हांगकांग की विधायिका ने विवादास्पद प्रत्यर्पण बिल को वापस लेने का फैसला किया है. बिल के लिए दूसरा रीडिंग बुधवार दोपहर को फिर से शुरू हुआ.

Advertisement
विरोध प्रदर्शनों के चलते झुकी हांगकांग सरकार (फाइल फोटो- रॉयटर्स) विरोध प्रदर्शनों के चलते झुकी हांगकांग सरकार (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • हांगकांग,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

  • उग्र विरोध प्रदर्शनों के आगे झुकी हांगकांग की सरकार
  • विवादास्पद प्रत्यर्पण बिल को वापस लेने का किया फैसला

कई महीनों के प्रदर्शन के आगे आखिरकार हांगकांग सरकार झुक गई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, हांगकांग की विधायिका ने विवादास्पद प्रत्यर्पण बिल को वापस लेने का फैसला किया है. बिल के लिए दूसरा रीडिंग बुधवार दोपहर को फिर से शुरू हुआ. इस दौरान सुरक्षा सचिव जॉन ली ने ऐलान किया कि बिल वापस ले लिया गया है.

Advertisement

हांगकांग में बीते 20 सप्ताहों से प्रदर्शन चल रहे थे और राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई थी. हांगकांग फ्री प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम विधान परिषद में मुख्य कार्यकारी के संबोधन के दौरान विरोध प्रदर्शन के कारण एक सप्ताह देरी से उठाया जा सका.

विधेयक की दूसरी रीडिंग बुधवार को फिर से शुरू की गई. सुरक्षा सचिव जॉन ली ने इसके बाद सदन से विधेयक वापस लेने का आग्रह किया.

3 महीने तक चला प्रदर्शन

विधेयक के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हांग कांग में एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिले, जिनमें सैकड़ों लोग जख्मी भी हुए हैं.

इन प्रदर्शनों पर अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई थी. लेकिन चीन इसे अपना अंदरूनी मसला बताकर बाहर से किसी भी तरह की दखल से साफ इनकार कर चुका है .

Advertisement

बता दें कि किसी व्यक्ति को चीन को प्रत्यर्पित किए जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांग कांग के लाखों लोग सड़कों पर उतर आए थे . ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था. अब इतने साल बाद चीनी सरकार के सामने यह मुद्दा बड़ी चुनौती बनकर उभरा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement