हांगकांग मसले पर ब्रिटेन के दखल से बिफरा चीन, कहा- दखलंदाजी न करो

चीन ने हांगकांग के मामले में ब्रिटेन से दखल नहीं देने को कहा है. चीन ने कहा कि कोई भी विदेशी हांगकांग के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. यह प्रतिक्रिया चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से आई है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने 9 अगस्त को हांगकांग की स्थिति को लेकर वहां के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य प्रशासक कैरी लैम से फोन पर बातचीत की.

Advertisement
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

चीन ने हांगकांग के मामले में ब्रिटेन से दखल नहीं देने को कहा है. चीन ने कहा कि कोई भी विदेशी हांगकांग के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. यह प्रतिक्रिया चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से आई है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने 9 अगस्त को हांगकांग की स्थिति को लेकर वहां के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के मुख्य प्रशासक कैरी लैम से फोन पर बातचीत की.

Advertisement

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि अब हांगकांग चीन लोक गणराज्य का एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है और अब यह ब्रिटेन का उपनिवेश नहीं है. हांगकांग पर ब्रिटेन का नियंत्रण नहीं है और प्रशासन व निगरानी का अधिकार भी उसके पास नहीं है.

बुनियादी कानून के मुताबिक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विदेश मामलों को चीनी केंद्र सरकार के जरिए निपटाया जाना चाहिए. ब्रिटिश सरकार की ओर से सीधे तौर पर हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक को फोन करना गलत बात है. चीन ने गंभीर रूप से ब्रिटेन से तुरंत सभी हस्तक्षेप संबंधी कार्रवाई को बंद करने और चीन के अंदरूनी मामलों में दखल न देने को कहा है.

वहीं हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की स्थानीय सरकार ने कहा कि कोवलून व शिनच्ये के कई इलाकों में अवैध समारोह आयोजित किए गए. प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और होंगखान अंडरसीज टनल के कोवलून एंट्री पॉइंट समेत कई मुख्य रास्तों को रोका, जिससे गंभीर ट्रैफिक जाम लग गया. इस वजह से इमरजेंसी सर्विसेज और कमर्शियल एक्टिविटीज पर बड़ा असर पड़ा. प्रवक्ता ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न जगहों में आगजनी करके नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement