बाबरी विध्वंस केस में पेशी से पहले आडवाणी से मिले अमित शाह, 30 मिनट तक बातचीत

बाबरी विध्वंस मामले में 24 जुलाई को लाल कृष्ण आडवाणी की पेशी है. आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश होंगे. इस दौरान बाबरी विध्वंस को लेकर उनका बयान भी दर्ज होगा.

Advertisement
बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अमित शाह (फाइल फोटो-पीटीआई) बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अमित शाह (फाइल फोटो-पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

  • दिल्ली में एल के आडवाणी से मिले अमित शाह
  • बाबरी मस्जिद मामले में पेशी से पहले मुलाकात
  • 24 जुलाई को आडवाणी को दर्ज कराना है बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में 30 मिनट तक मुलाकात हुई. सूत्रों के मुताबिक बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आडवाणी की पेशी से पहले दोनों नेताओं के बीच इसके अहम पहलुओं पर मुलाकात हुई.

Advertisement

इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के सीनियर नेता भूपेंद्र यादव भी साथ थे. बता दें कि बाबरी विध्वंस मामले में 24 जुलाई को लाल कृष्ण आडवाणी की पेशी है. आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश होंगे. इस दौरान बाबरी विध्वंस को लेकर उनका बयान भी दर्ज होगा.

पढ़ें- बाबरी विध्वंस की सुनवाई में अहम मोड़, दर्ज होगा आडवाणी-जोशी का बयान

92 साल के लालकृष्ण आडवाणी देश में राम मंदिर निर्माण आंदोलन के अगुवा रहे हैं. बता दें कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों द्वारा ढहाई दी गई थी. इसके बाद इस मामले में एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.

बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एलके आडवाणी को भी न्योता दिया जा सकता है.

Advertisement

उमा भारती-कल्याण सिंह का बयान दर्ज

इस मामले में उमा भारती, कल्याण सिंह अदालत के सामने अपना बयान दे चुके हैं. अब 23 जुलाई को मुरली मनोहर जोशी और 24 जुलाई को एलके आडवाणी सीआरपीसी की धारा 313 के तहत अपना बयान जज के सामने दर्ज कराएंगे. सीबीआई की विशेष अदालत के जज एस के यादव ने इस मामले में दोनों नेताओं के बयान दर्ज कराने के लिए तारीख तय की है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की विशेष अदालत इस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है, ताकि इस केस की सुनवाई को 31 अगस्त तक पूरा किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement