हॉलीवुड एक्ट्रेस का दावा, साथ में नहाने-मसाज करने का दबाव डालता था प्रोड्यूसर

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर एक बार फिर आरोपों की बौछार हुई है. उन पर पहले ही 51 एक्ट्रेस सेक्सुअल हरासमेंट और कास्ट‍िंग काउच के आरोप लगा चुकी हैं. अब सलमा हायक ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
हार्वे विंस्टीन,सलमा हायक हार्वे विंस्टीन,सलमा हायक

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर एक बार फिर आरोपों की बौछार हुई है. उन पर पहले ही 51 एक्ट्रेस सेक्सुअल हरासमेंट और कास्ट‍िंग काउच के आरोप लगा चुकी हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर metoo कैंपेन शुरू किया गया था, जिसमें 50 हजार से ज्यादा महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई.

अब हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायक ने एक आर्टिकल में विंस्टीन को राक्षस कहा है. उन्होंने लिखा है, 'विंस्टीन हार्वे एक अच्छे पिता हैं, उन्हें टैलेंट की पहचान है, वे जोख‍िम उठाने में संकोच नहीं करते, लेकिन वे एक राक्षस भी हैं. उन्होंने तो मुझे मारने तक की कोशिश की.'

Advertisement

तारक मेहता की एक्ट्रेस ने बताई आपबीती, टीचर ने किया था यौन शोषण

ये आर्टिकल सलमा ने न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) के लिए लिखा है. इसमें उन्होंने विंस्टीन पर आरोप लगाते हुए लिखा है "मैंने कई रिपोर्टर्स समेत अपने दोस्त एश्ले जूड (हॉलीवुड एक्टर) से अपनी जिंदगी के इस एपिसोड के बारे में बात की. ये काफी दर्दनाक था. इन सबसे उबरने के लिए मुझे अपना ब्रेनवॉश करना पड़ा, तभी जाकर मैं खुद को संभाल सकी. कई लोग राक्षस की चमक-दमक से प्रभावित रहे. ये इंसान कई साल मुझे परेशान करता रहा, लेकिन मुझे अपनी माफ करने की क्षमताओं पर गर्व है. लेकिन आज भी मुझे अपनी जिंदगी के उस हिस्से के बारे में बताते हुए शर्म आ जाती है.''

25 साल में कई एक्ट्रेसेस का यौन उत्पीड़न! शर्मनाक हैं इसकी हरकतें

Advertisement

सलमा का कहना है कि विंस्टीन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. कई बार जबरन सेक्शुअल रिलेशन बनाने को कहा. साथ में नहाने के लिए कहता था. लेकिन सलमा ने इससे साफ इंकार कर दिया. सलमा ने यह भी आरोप लगाए कि विंस्टीन ने उन्हें न्यूड होकर मसाज करने के लिए कहा था, साथ ही किसी अन्य महिला के साथ न्यूड होकर रिलेशन बनाने की बात भी कही.

#MeToo: हॉलीवुड अभिनेत्री ने बताया नौ साल की उम्र में हुआ यौन शोषण

सलमा हयेक ने लिखा, 'एक बार विंस्टीन ने कहा था कि मैं तुम्हें मार दूंगा. ये मत सोचना कि मैं ऐसा नहीं कर सकता. हालांकि, विंस्टीन की स्पोक्सपर्सन हॉली बेयर्ड ने इसे बकवास बताया. बीबीसी के मुताबिक रोज मैकगोवन, एंजेलिना जोली और ग्वेनिथ पॉल्ट्रो जैसी लीडिंग हॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी वीनस्टीन को हैरेसमेंट का आरोपी बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement