#MeToo: हॉलीवुड अभिनेत्री ने बताया नौ साल की उम्र में हुआ यौन शोषण

हॉलीवुड अभिनेत्री अमेरिका फरेरा ने हैगशैट मी टू के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की आपबीती

Advertisement
अमेरिका फरेरा अमेरिका फरेरा

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

सोशल मीडिया में हैशटैग #MeToo वायरल हो रहा है. इस हैशटैग से ट्वीट कर रही महिलाएं कह रही हैं कि वह भी अपने जीवन में कभी न कभी पुरुषों के द्वारा यौन हिंसा का शिकार हुई हैं. अब ये सिर्फ हैशटैग नहीं रहा, बल्कि एक अभियान बन गया है. इसी अभियान के तहत हॉलीवुड फिल्म 'अगली बेट्टी' की अभिनेत्री अमेरिका फेरेरा ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े एक राज से परदा उठाया है. उन्होंने बताया कि वह जब मात्र नौ साल की थीं, तब उन्हें भी यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था.

Advertisement
बता दें कि ये अभियान हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेंस्टीन के स्कैंडल के जवाब में शुरू किया गया है। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान के तहत महिलाएं अपने यौन उत्पीड़न के अनुभवों को साझा कर रही हैं.

25 साल में कई एक्ट्रेसेस का यौन उत्पीड़न! शर्मनाक हैं इसकी हरकतें

फेरेरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी पोस्ट की है. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैं पहली बार 9 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया. इसे लेकर मैं काफी समय तक घुट-घुटकर जीती रही.

उन्होंने कहा, "मैं उस शख्स को सालों से रोजाना आते हुए देखा करती थी. वह मुझे देखकर हंसता था और मैं उसे देखकर तुरंत भाग जाती थी, मेरा शरीर ठंडा पड़ जाता था, मैंने बहुत हिम्मत से इस पूरे फेज का सामना किया. वह मुझसे चाहता था कि मैं अपना मुंह बंद रखूं और ये बात किसी को न बताऊं.

Advertisement

आपबीती: इस कॉमेडियन ने मां की कार में यौन उत्पीड़न झेला, 7 साल थी उम्र

अभिनेत्री एलीसा मिलानों ने ट्वीट कर इस अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने लिखा, "एक दोस्त द्वारा सुझाव दिया गया कि जो भी महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं, वे अपने स्टेटस पर 'मी टू' लिखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement