सरकार की तरफ से 'भारत के वीर' ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत के रूप में शहीद जवानों के परिजनों को सपोर्ट करने के लिए पहल है. पैरामिलिट्री के वो जवान जिन्होंने जान की परवाह न करके देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उनको आर्थिक मदद मिल सके इसलिए ये फंड बनाया गया है.
इसके तहत कोई भी अपनी इच्छा के अनुसार पैसा दे सकता है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत के वीर' एल्बम को लॉन्च किया. इस एल्बम के गाने को कैलाश खेर ने गाया है, जो पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को सलामी देता है.
सरकार की पहल पर कैलाश खेर ने बहुत ही कम समय में इस गाने को लिखा और तैयार किया. इसका लिंक भारत के वीर पोर्टल पर मौजूद है.
अजीत तिवारी / मौसमी सिंह