रेप में नाकाम रहने पर HIV पॉजिटिव ने बच्ची को काटा

मुंबई में HIV पॉजिटिव एक शख्स ने नाबालिग भतीजी से रेप करने में नाकाम रहने पर उसे दांतों से काट लिया. लड़की के परिजनों को दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. एक तो लड़की का यौन-उत्पीड़न, ऊपर से एड्स के संक्रमण का डर.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

मुंबई में HIV पॉजिटिव एक शख्स ने नाबालिग भतीजी से रेप करने में नाकाम रहने पर उसे दांतों से काट लिया. लड़की के परिजनों को दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. एक तो लड़की का यौन उत्पीड़न, ऊपर से एड्स के संक्रमण का डर. हॉस्पिटल में नाबालिग से रेप

मामला मुंबई के अंधेरी इलाके का है. 2 नंवबर को 8 साल की लड़की को उसके परिजनों ने आरोपी के घर से रेंट के पैसे लेकर आने को कहा था. बच्ची जैसे ही कमरे के अंदर गई, आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और उस पर झपट पड़ा. बच्ची आरोपी से जूझते हुए शोर मचाने लगी. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर उसे काट लिया.

Advertisement

घर आकर बच्ची ने वारदात के बारे में परिजनों को बताया. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी HIV से ग्रस्त है और उसकी पहली पत्नी की मौत HIV-TB की वजह से हुई थी.

दरअसल, आरोपी रिश्ते में लड़की के दूर का चाचा लगता है. पीड़िता के परिजन उसे बरसों से जानते हैं. दोनों परिवार पास-पास ही रहते हैं. उसने हाल ही में एक कमरा किराए पर लिया था, जो पीड़‍ित परिवार का ही है. बहरहाल, लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement