पाकिस्तान में थम नहीं रहा हिंदुओं पर अत्याचार, महज 500 रुपये के लिए दुकानदार को मारी गोली

23 साल के प्रकाश कुमार को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. अचानक दो अज्ञात व्यक्ति दुकान में आए, और जब दुकानदार प्रकाश ने बकाए पैसे की बात की तो हमलवार ने गोली चला दी.

Advertisement
घायल दुकानदार प्रकाश कुमार घायल दुकानदार प्रकाश कुमार

लव रघुवंशी / अनिल कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

पाकिस्तान के कशमोर (सिंध) में कपड़े के एक हिंदू व्यापारी को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उसकी दुकान पर ही करीब से गोली मार दी और हमलावार हवा में हथियार लहराते सबके सामने से फरार हो गए. गोली लगने से घायल हुए प्रकाश कुमार को स्थानीय अस्पताल 'गुदू' ले जाया गया, जहां डॉक्टर की टीम उसे बचाने को कोशिश में जुटी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार अभी वह स्टेबल है.

Advertisement

23 साल के प्रकाश कुमार को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. अचानक दो अज्ञात व्यक्ति दुकान में आए, और जब दुकानदार प्रकाश ने बकाए पैसे की बात की तो हमलावर ने गोली चला दी.

ये है पूरा मामला
चश्मदीदों के अनुसार जान से मारने की कोशिश इस बात पर हुई की प्रकाश कुमार ने दो महीने पहले अपने ही इलाके मंदिर गली, कशमोर की एक महिला ग्राहक को कुछ कपड़े उधार में दिए थे, जिसकी कीमत लगभग 500 पाकिस्तानी रूपये थी. रविवार को जब वह महिला वापस प्रकाश के दूकान पर फिर से कपड़े लेने आई तो उस महिला से पुराना बकाया लौटने को कहा, जिस पर महिला ने कहा की आपके कपड़े ठीक नहीं थे. उसे आपको लौटना पड़ेगा. इस पर प्रकाश ने कहा की दो महीने से ज्यादा हो गए कपड़े लिए हुए और जब आज आपसे पैसे मांग रहा हूं तो आप कपड़े लौटाने की बात कर रही हो. इतने दिनों के बाद कपड़े कौन लौटाता है? इस बात पर महिला भड़क गई और वह से निकलकर अपने घर पहुंचकर रिश्तेदारो से इस वाक्ये को बताया. और फिर फौरन बाद उसके रिश्तेदार प्रकाश के दुकान पर पहुंचकर कुछ बहस के बाद प्रकाश को गोली मार कर फरार हो गए.

Advertisement

उधार मांगने पर मिलती है गोली
दरअसल कशमोर, पाकिस्तान के सिंध प्रांत का एक जिला है जो बलोचिस्तान से सटा हुआ है. यहां अक्सर इस तरह के वाक्ये होते रहते हैं. हिंदुओं के द्वारा दिए गए उधार को जब लौटाने की बात होती है, तब इसी तरह हिंदुओं को गोली मारी जाती है.

प्रकाश कुमार सिंधी हिंदू है, और जब पुलिस ने प्रकाश से घटना की जानकारी मांगी तो वह हमला करने वालों के खिलाफ कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.

हिंदुओं पर बढ़े हमले
वैसे तो पाकिस्तान में हिंदुओं का शोषण कोई नई बात नहीं है. पूरी दुनिया पाकिस्तान के हिंदू विरोधी चरित्र को पहचानती है. पिछले कुछ दिनों में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. कराची में कुछ दिन पहले एक हिंदू लड़के सतीश का कत्ल और उसके बाद एक हिंदू डॉक्टर को गोली मार दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement