शाहरुख-अनुष्का की आने वाली फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग की तस्वीरें आई सामने

शाहरुख-अनुष्का अगले साल इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' में नजर आएंगे. फिलहाल दोनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शूट के लोकेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, आप भी देखें...

Advertisement
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं. दोनों फिलहाल इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग में बिजी हैं.

इम्तियाज की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे शाहरुख-अनुष्का

दोनों यूरोप के अलग-अलग जगहों पर शूटिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग नीदरलैंड के एमस्टर्डम में पूरी हो चुकी है और शूटिंग का अगला डेस्टिनेशन लिसबन है. शूटिंग के बीच ही शाहरुख-अनुष्का की कई तस्वीरें सोशल मीडिया के बॉलीवुड फैन पेज पर शेयर की गई हैं.

Advertisement

शाहरुख की बन सकती है अनुष्का से जोड़ी, दीपिका के साथ नहीं बनी बात

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख एक टूरिस्ट का किरदार निभा रहे हैं. बता दें, ये फिल्म 2017 में रिलीज होगी. शाहरुख और अनुष्का इम्तियाज के साथ पहली बार काम कर रहे हैं, लेकिन दोनों की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों की जोड़ी 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में दिखी थी.

अनुष्का ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो लिसबन की सड़कों पर थिरकते दिखाई दे रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement