पंजाब-हिमाचल से जम्मू तक बारिश का कहर, अब तक 11 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के डोडा और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में स्कूल बंद रखे गए हैं. पर्यटन स्थल लाहौल स्पीति में भारी बारिश की वजह से 150 सैलानी फंस गए हैं.

Advertisement
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ के हालात हो गए हैं. लौटते मॉनसून की इस बारिश में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की आशंका है. बारिश का सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हरियाणा पर पड़ा है.

आलम ये है कि बारिश की वजह से पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते मंगलवार को राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिये गये हैं. जम्मू कश्मीर के डोडा और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में स्कूल बंद रखे गए हैं. पर्यटन स्थल लाहौल स्पीति में भारी बारिश की वजह से 150 सैलानी फंस गए हैं.

Advertisement

पहाड़ों पर बारिश के चलते भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. प्रमुख मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं और बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री जाने के रास्ते बाधित हो गए हैं. साथ ही चारधाम यात्रा पर भी बारिश का बुरा असर पड़ा है.

पंजाब में 'रेड अलर्ट'

पंजाब में पिछले तीन दिन से जबरदस्त बारिश हुई और मंगलवार को भी बारिश होती रही, जिसके कारण राज्य के अधिकारियों ने बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिये तैयारियों की समीक्षा की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में किसी भी तरह के संकट से निपटने के लिये सेना को तैयार रहने के लिये कहा गया है.

कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश से खरीफ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है और खेतों में पानी भर सकता है. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश के कारण एक मकान के ढह जाने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement

हिमाचल में आफत

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से अचानक बाढ़ आ गई जिसके कारण कांगड़ा में एक शख्स और कुल्लू में एक लड़की बह गई. कुल्लू जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इसके कारण अचानक आई बाढ़ में कई घर बह गये. लोगों को नदियों और नालों के पास नहीं जाने की चेतावनी दी गई. भारतीय नौसेना की टीम ने पिछले 48 घंटे में कुल्लू जिला के डोबी में अचानक आई बाढ़ में फंसे 21 लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया.

हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘बारिश के कारण हुए भूस्खलन से अब तक 126 सड़कें प्रभावित हुई हैं और कई जगहों से लोगों के मरने की सूचना मिल रही है.’अधिकारियों ने बताया कि निचले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से निकाला गया है.

अगले 36 घंटे अहम

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब के लिये बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ब्यास नदी जल क्षेत्र में लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ जाने के कारण पोंग बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जायेगा. बीबीएमबी अधिकारियों ने कहा कि वे जलस्तर पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.

Advertisement

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून सहित अधिकतर स्थानों में बारिश हुई. राज्य आपदा अभियान केन्द्र ने बताया कि इन जिलों में करीब 45 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो गईं. इस बीच अगले 36 घंटे तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है.

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जल जमाव होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में भूस्खलन की चपेट में आने से 3 नाबालिग सहित एक ही परिवार के पांच सदस्य जमींदोज हो गये जबकि कठुआ जिला में अचानक आई बाढ़ में फंसे 29 लोगों को बचाया गया.

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबित पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के अलाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement