गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बारिश की रेड वॉर्निंग

मौसम विभाग ने गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की रेड वॉर्निंग जारी कर दी है. गुजरात और दक्षिण राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते भारी बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

मौसम विभाग ने गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की रेड वॉर्निंग जारी कर दी है. गुजरात और दक्षिण राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते भारी बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

31 जुलाई तक भारी बारिश
इस चेतावनी के मुताबिक गुजरात, दमन, दादरा-नागर हवेली, सौराष्ट्र, कच्छ और दियु के कई इलाकों में 28 और 29 तारीख को 25 सेमी या इससे भी ज्यादा बारिश होने की आशंका है, बारिश का यह सिलसिला 31 जुलाई तक जारी रहेगा . मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई से गुजरात और दक्षिण राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है.

Advertisement

गुजरात के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश का अंदाजा सिर्फ इसी बात लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में यहां पर एक बड़े इलाके में 30 सेमी से लेकर 43 सेमी तक की बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं दक्षिण पश्चिम राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर 10 सेमी से लेकर 33 सेमी की मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई.

डीप डिप्रेशन है वजह
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र 25 तारीख को बना. इसकी वजह से इन सभी इलाकों में जोरदार बारिश होने लगी. अब यह और ताकतवर होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है.

जारी की गई रेड वॉर्निंग
ऐसा अनुमान है कि ये डीप डिप्रेशन अगले 72 घंटों तक गुजरात और दक्षिण राजस्थान के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश देगा. इसके चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश और बाढ़ की रेड वॉर्निंग जारी कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement