गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिए खट्टर सरकार की नई योजना

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने के लिए प्रदेश सरकार ने 'म्हारा गाम-जगमग गाम' नाम की एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत उन सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जो 100 फीसदी बिजली बिल का भुगतान करते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • रोहतक,
  • 20 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने के लिए प्रदेश सरकार ने 'म्हारा गाम-जगमग गाम' नाम की एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत उन सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जो 100 फीसदी बिजली बिल का भुगतान करते हैं.

जिले में अपने पैतृक गांव बनियानी और निंदाना में इस प्रस्ताव की गुरुवार को घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार हरियाणा में 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान करने का अपना वादा पूरा करने को प्रतिबद्ध है.

Advertisement

खट्टर ने कहा कि हरियाणा के गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जहां मीटर लगाए जा रहे हैं और खराब ट्रांसफॉर्मरों को बदला जा रहा है, वहीं ग्रामीणों से भी उन्होंने अपील की कि वे लाइन लॉस को 20 फीसदी तक कम करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement