ट्विटर पर CM खट्टर के खिलाफ अनिल विज ने खोला मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तो दिल्ली के बाद हरियाणा में भी अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ सकता है. पार्टी के फायरब्रांड नेता और हरियाणा के स्वास्थ, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
मनोहर लाल खट्टर मनोहर लाल खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

भारतीय जनता पार्टी को (बीजेपी) दिल्ली के बाद हरियाणा में भी अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ सकता है. पार्टी के फायरब्रांड नेता और हरियाणा के स्वास्थ, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके सीएम पर तंज कसते हुए लिखा, 'मेरे विभागों में गहरी रुचि लेने के लिए शुक्रिया मुख्यमंत्री जी, मैं रिलैक्स्ड हो गया.' विज ने ट्विटर पर सीएम खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अपने विभाग में दखलअंदाजी से नाराज होकर विज ने ट्विटर पर भड़ास निकाली.

Advertisement

विज मंगलवार को केरल में थे और जाहिर तौर पर खट्टर से नाराज थे, जिन्होंने हाल में कई ऐसे कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की हैं जो उनके विभागों से संबंधित थीं. विज इस बात से भी नाराज हैं कि खेलेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा अभियान के पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं है और न ही नाम का जिक्र है. इस अभियान को सोमवार को मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया था.

विज ने कुछ इस अंदाज में खोला पार्टी के खिलाफ मोर्चा-




Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement