ब्रिटिश PM डेविड कैमरन को 'हार्दिक' चिट्ठी

गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने नया पैंतरा चला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे से पहले हार्दिक और उनके पारिवारिक मित्रों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल

विकास वशिष्ठ

  • अहमदाबाद,
  • 01 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने नया पैंतरा चला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे से पहले हार्दिक और उनके पारिवारिक मित्रों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को चिट्ठी लिखी है. कहा है कि गुजरात में लोकतंत्र नहीं है.

पुलिस पर पक्षपात का आरोप
इस पत्र में हार्दिक ने लिखा है कि गुजरात पुलिस एक कौम को टारगेट कर रही है. पुलिस ने लोगों का दमन किया है. गौरतलब है कि मोदी 12 से 14 नवंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर हैं. इससे पहले मोदी के अमेरिका दौरे पर भी पाटीदार समुदाय के लोगों ने उनका विरोध किया था. हार्दिक पटेल पहले भी ब्रिटिश मीडिया में सुर्खियों में रह चुके हैं.

Advertisement

फिलहाल हिरासत में हैं हार्दिक
हार्दिक फिलहाल 3 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं. उनके खिलाफ सूरत पुलिस ने राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया है. उन पर तिरंगे का अपमान करने और अपने मित्र को पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement