टी20 में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर है हार्दिक: धोनी

पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलने की हार्दिक पंड्या की क्षमता से प्रभावित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी अपनी हरफनमौला प्रतिभा से टी20 में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जसप्रीत बुमरा को ऑस्ट्रेलियाई दौरे की खोज बताया था वहीं उन्हें हार्दिक पंड्या में वो तेज नजर आई जो पहले वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट को जीतने के समय धोनी में दिखी थी. पिछले कुछ मैचों में पंड्या ने यह साबित भी किया है. बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में एक बार फिर पंड्या ने धुंआधार पारी खेली. पंड्या ने 18 गेंद में 31 रन बनाने और 23 रन देकर एक विकेट लिया. भारत ने एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश को 45 रन से मात दी.

Advertisement

मैच के बाद कप्तान धोनी ने पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलने की हार्दिक पंड्या की क्षमता पर कहा कि यह युवा खिलाड़ी अपनी हरफनमौला प्रतिभा से टी20 में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है.

धोनी ने कहा, ‘उसे चार ओवर फेंकते देखकर अच्छा लगा. इससे हमारी ताकत बढ़ेगी. आपको टीम में बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों को लगता होगा कि सात बल्लेबाज रखने की क्या जरूरत है लेकिन अगर हार्दिक जैसी खिलाड़ी टीम में है तो इसमें क्या हर्ज है.’

हार्दिक से बना टीम में संतुलन
धोनी ने कहा, ‘यदि वह 15 रन अतिरिक्त बनाता है और 160 की बजाय आप 165-175 रन बना लेते हैं तो यह गेंदबाजों के लिए अच्छा है. हमें उसके जैसे खिलाड़ी की जरूरत थी. वह गेम चेंजर है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें हार्दिक को कुछ बताना नहीं पड़ता. उसे सिर्फ एक बात आती है कि गेंद को पीटना है और वह ऐसा ही करता है. उसे चौके छक्के लगाना पसंद है. वह जितने ज्यादा मैच खेलेगा, उतना ही निखरेगा.’ धोनी ने कहा कि पंड्या के आने से टीम में जरूरी संतुलन बना है. उन्होंने कहा, ‘इस प्रारूप में वे खिलाड़ी योगदान दे सकते हैं जो गेंद और बल्ले दोनों के फन में माहिर हैं. ज्यादा से ज्यादा हरफनमौला होना अच्छा है. युवी, रैना भी यह काम कर सकते हैं और हार्दिक भी है.’

Advertisement

रोहित की पारी खास
धोनी ने 83 रन बनाने वाले रोहित शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी के लिए यह कठिन विकेट था. जब हमने 160 रन बना लिए, तब लगने लगा कि यह आसान विकेट है जबकि ऐसा था नहीं. इससे रोहित की पारी और भी खास हो गई है क्योंकि हमें तीन विकेट गिरने के बाद साझेदारी की जरूरत थी. उसी समय हार्दिक ने अपने शॉट्स खेले और रोहित ने उसे पूरी स्ट्राइक दी.’ धोनी ने कहा, ‘रोहित ने भी उम्दा पारी खेली. उसी की वजह से हार्दिक बड़े शॉट्स खेल सका.’

धोनी के कमर में है तकलीफ
कमर की तकलीफ के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि मैच के बाद यह तय करना मुश्किल है कि वह किस स्थिति में हैं. उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद शरीर गर्म रहता है लिहाजा गलत संकेत मिल सकते हैं. अगले दिन ही स्थिति के बारे में पता चलेगा. मैं काफी दुविधा में था और मुझे लोगों को यह समझाने में कठिनाई हुई कि मैं 20 ओवर खेल सकूंगा. अभी अगले मैच में दो दिन है और हमारे पास पार्थिव भी है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement