IPL में पुणे के कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी

टीम लोगो और कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए गोयनका ने कहा, 'मैं 2016 सत्र के लिये राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान के तौर पर धोनी का स्वागत करता हूं. वह हमेशा से बेहतरीन कप्तान रहे हैं.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी

सूरज पांडेय

  • कोलकाता,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के अगले सीजन के लिये संजीव गोयनका की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का कप्तान चुना गया है.

एक सीजन के लिए बने कप्तान
टीम लोगो और कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए गोयनका ने कहा, 'मैं 2016 सत्र के लिये राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान के तौर पर धोनी का स्वागत करता हूं. वह हमेशा से बेहतरीन कप्तान रहे हैं. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर उनका कप्तानी का रिकॉर्ड यादगार है. मेरा मानना है कि वह मैदान के भीतर और बाहर बेहतरीन कप्तानी करेंगे.'

Advertisement

गांगुली का नहीं है कोई रोल
यह पूछने पर कि धोनी को सिर्फ एक सत्र के लिये कप्तान क्यों बनाया गया, उन्होंने कहा, 'फिलहाल हमारा फोकस सिर्फ 2016 पर और टीम बनाने पर है. यही वजह है कि हमने एक सत्र के लिये धोनी को कप्तान बनाया.' गौरतलब है कि इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी, भारत के अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन भी हैं. गोयनका ने यह भी कहा कि भारत के पूर्व कप्तान और आईएसएल की फुटबॉल टीम एटलेटिको डि कोलकाता में उनके साझेदार सौरव गांगुली की इस टीम में कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा, 'सौरव की टीम में कोई भूमिका नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement