सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाली केरल की छात्रा हनान हामिद के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई है. एक कार्यक्रम में उन्होंने साड़ी पहनकर रैम्प वॉक में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम खादी के प्रचार में आयोजित किया गया था.
सरकारी केरल खादी बोर्ड के ओणम-बकरीद एक्सपो के तहत बुधवार को आयोजित फैशन शो में चेहरे पर मुस्कान लिये हनान बेहद आत्मविश्वास के साथ रैम्प पर उतरीं. कॉलेज में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा ने हाल में सोशल मीडिया पर अपने जीवन संघर्ष की गाथा साझा की थी जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया.
सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि किस तरह से उन्हें पढ़ाई और अपने परिवार की देखभाल में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने दावा किया अपनी पढ़ाई पूरी करने और परिवार चलाने के लिये उन्होंने सड़क पर कॉलेज टाइम के बाद मछलियां भी बेचीं.
दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह
शहर के बीचोंबीच कनकाक्कुन्नू पैलेस में आयोजित फैशन शो में केरल की पारंपरिक साड़ी पहने हनान ने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रैम्प पर चहलकदमी की. यह मंच और वहां मौजूद दर्शक हनान के लिये नये नहीं थे क्योंकि अपनी आजीविका के लिये पहले भी वह इन कार्यक्रमों में एंकर और अन्य तरह से काम कर चुकी हैं.
खादी बोर्ड की उपाध्यक्ष शोभना जॉर्ज ने एजेंसी से कहा कि सरकार प्रायोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर छात्र बेहद खुश थे. फैशन शो में हिस्सा लेने से पहले हनान ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला से मुलाकात की और उनके समर्थन के लिये शुक्रिया अदा किया था.
पिछले सप्ताह एक मलयालम अखबार में हनान की संघर्ष की दास्तां छपने के बाद उनकी कहानी वायरल हो गयी थी, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने उनकी कहानी को झूठा बताकर उनपर निशाना भी साधा.
तिरुवनतंपुरम के एक निजी कॉलेज में बीएससी की छात्रा हानन को केरल के मुख्यमंत्री ने 'सरकार की बेटी' बताया और उसे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इससे पहले भी समाज की कई हस्तियों ने उनके साहस की सराहना की, यहां तक कि मलायालम फिल्म निर्माता की ओर से उन्हें एक फिल्म भी ऑफर की गई थी.
अनुग्रह मिश्र