गुरिंदर चड्ढा की अगली फिल्म में नजर आएंगी हुमा कुरैशी

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी गुरिंदर चड्ढा की अगली फिल्म में नजर आएंगी. गुरिंदर चड्ढा की अगली फिल्म 'द वायसराय हाउस' भारत के आजाद होने से पहले लार्ड माउंटबेट के भारत में अंतिम दिनों पर बेस्ड है.

Advertisement
हुमा कुरैशी (फाइल फोटो) हुमा कुरैशी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी गुरिंदर चड्ढा की अगली फिल्म में नजर आएंगी. गुरिंदर चड्ढा की अगली फिल्म 'द वायसराय हाउस' भारत के आजाद होने से पहले लार्ड माउंटबेट के भारत में अंतिम दिनों पर बेस्ड है.

फिल्म 1940 के दशक के समय पर आधारित है और इसमें एक लव स्टोरी भी है. 29 साल की हुमा कुरैशी के नजदीकी सूत्र के मुताबिक, 'वह फिल्म कर रही हैं. लेकिन हम फिल्म में उनके रोल और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी और जानकारी नहीं दे सकते.'

Advertisement

खबर है कि हॉलीवुड एक्टर कॉलिन फर्थ, लार्ड माउंटबेटन की भूमिका निभाएंगी जबकि नसीरूद्दीन शाह मुहम्मद अली जिन्ना के किरदार में होंगे. एक्टर सैफ अली खान जवाहर लाल नेहरू के रूप में नजर आएंगे. हालांकि चड्ढा किरदारों को लेकर चुप्पी साधे हुई हैं. हुमा फिलहाल हॉलीवुड फिल्म 'ओकुलस ' के रिमेक की लंदन में शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनका भाई साकिब सलीम भी है.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement