अदाजानिया अगर दूसरी 'कॉकटेल' बनाते तो कभी काम नहीं करता: नसीरूद्दीन शाह

बेहतरीन एक्‍टर नसीरूद्दीन शाह डायरेक्‍टर होमी अदाजानिया की फिल्‍मी समझ के कायल हैं. उनका यह भी कहना है कि अदाजानिया बड़ी सहजता से 'कॉकटेल' जैसी बनावटी और अनाड़ी फिल्म भी बना सकते हैं. अदाजानिया की फिल्म 'बीइंग साइरस' और 'फाइंडिंग फैनी' में काम करने के बाद से नसीरूद्दीन उनके काम करने के तरीके से बेहद इंप्रेस हैं.

Advertisement
Actor Naseeruddin Shah Actor Naseeruddin Shah

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

बेहतरीन एक्‍टर नसीरूद्दीन शाह डायरेक्‍टर होमी अदाजानिया की फिल्‍मी समझ के कायल हैं. उनका यह भी कहना है कि अदाजानिया बड़ी सहजता से 'कॉकटेल' जैसी बनावटी और अनाड़ी फिल्म भी बना सकते हैं. अदाजानिया की फिल्म 'बीइंग साइरस' और 'फाइंडिंग फेनी' में काम करने के बाद से नसीरूद्दीन उनके काम करने के तरीके से बेहद इंप्रेस हैं.

नसीरूद्दीन बोले, 'मैं होमी को बेहद पसंद करता हूं. मैं वास्‍तव में उनके काम से प्रभाव‍ित हूं, वह अपने काम में बेहतरीन है.' उन्होंने यह भी कहा होमी की सबसे खास बात यह है कि वह अपने सफल फॉर्मूले को बार बार दोहराते नहीं हैं. यह काफी बहादुरी की बात है.

Advertisement

नसीरूद्दीन ने कहा, 'अगर उसने 'कॉकटेल' जैसी दूसरी फिल्म बनाई होती, तो मैं उसे जम के मारता और मैं उसकी फिल्म में काम भी नहीं करता. मैं बेहद खुश हूं और गर्व महसूस करता हूं कि होमी ने 'फाइंडिंग फेनी' बनाई, जबकि वह 'कॉकटेल' जैसी दूसरी फिल्म आसानी से बना सकता था.'

नसीरूद्दीन ने भी 2006 में फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' से डायरेक्‍शन में कदम रखा था. लकिन किसी दूसरी फिल्म के डायरेक्‍शन के बारे में फिलहाल उनका कोई ख्‍याल नहीं है. इस बारे उन्होंने कहा, 'फिलहाल डायरेक्‍शन की नहीं सोच रहा हूं. फ्यूचर में शायद कर सकता हूं, लेकिन अब मुझमें ताकत नहीं हैं क्‍योंकि डायरेक्‍शन करना बहुत मेहनत का काम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement