किरायेदार ने की पानी और बिजली की शिकायत, मकान मालिक ने छत से फेंका

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुडगांव में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां पीजी में रहने वाले एक युवक को पीजी मालिक ने छत से नीचे फेंक दिया. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक का कसूर बस इतना था कि उसने पीजी मालिक से पानी और बिजली की समस्या को लेकर शिकायत की थी.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी पीजी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पीजी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गुडगांव,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुडगांव में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां पीजी में रहने वाले एक युवक को पीजी मालिक ने छत से नीचे फेंक दिया. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक का कसूर बस इतना था कि उसने पीजी मालिक से पानी और बिजली की समस्या को लेकर शिकायत की थी.

मामला गुडगांव के डीएलएफ फेस-3 के यू ब्लाक का है. जहां 28/A में उतराखंड निवासी रमेश बिष्ट अपने दोस्तों के साथ रह रहा था. वह होटल मैनेजमेंट का छात्र था. पिछले करीब 3 दिनों से पीजी में पानी नहीं आ रहा था और बिजली की समस्या भी थी. इसी बात की शिकायत को लेकर बुधवार की रात रमेश अपने पीजी मालिक सतबीर सिंह के पास गया था.

Advertisement

पानी और बिजली की शिकायत सुनकर सतबीर सिंह इतना खफा हो गया कि उसने रमेश को धक्का देकर छत से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरते ही रमेश की मौत हो गई. मृतक के दोस्तों के बयान के आधार पर आरोपी सतबीर और अन्य 8 से 10 युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सतबीर समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने रमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. इस घटना से रमेश के अन्य साथी भी सहमे हुए हैं. पीजी मालिक सतबीर अगर थोड़ी सी सहनशीलता से काम लेता तो शायद रमेश की जिंदगी बच जाती.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement