हरियाणाः दिनदहाड़े गोली मारकर एक शख्स की हत्या, आरोपी फरार

हरियाणा के गुडगांव में दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शुरूआती जांच में हत्या के पीछे लेन-देन के चलते रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • गुडगांव,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

हरियाणा के गुडगांव में दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शुरूआती जांच में हत्या के पीछे लेन-देन के चलते रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साइबर सिटी गुडगांव में बीते शुक्रवार को गाड़ी सवार कुछ बदमाशों ने सुरेंद्र नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगते ही मौके पर उसकी मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

मृतक की पत्नी ने 4 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. उसके मुताबिक, इससे पहले भी सुरेन्द्र को मारने की कोशिश की जा चुकी है. कई बार उसके परिवार को धमकियां भी दी गई हैं. पुलिस इस मामले को पैसे के लेनदेन के विवाद से जोड़कर देख रही है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने सतपाल, नवीन, संजय और बाला के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में बाला नामक महिला का अहम रोल बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement