इस साल के आखिर तक देश में 50 करोड़ से ज्यादा होंगे मोबाइल यूजर्स: GSMA

दूरसंचार कंपनियों के वैश्विक संगठन जीएसएमए की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के आखिर तक देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी. यह खुलासा गुरुवार को जारी किए गए जीएसएम एसोसिएशन के एक अध्ययन से हुआ.

Advertisement
भारत में तेजी से बढ़े मोबाइल इंटरनेट यूजर्स भारत में तेजी से बढ़े मोबाइल इंटरनेट यूजर्स

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

दूरसंचार कंपनियों के वैश्विक संगठन जीएसएमए की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के आखिर तक देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी. यह खुलासा गुरुवार को जारी किए गए जीएसएम एसोसिएशन के एक अध्ययन से हुआ.

दुनिया के 13 फीसदी मोबाइल यूजर्स हैं भारत में

'द मोबाइल इकनॉमी : इंडिया 2015' रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 13 फीसदी मोबाइल यूजर्स भारत में रहते हैं. रिपोर्ट में यह भी  कहा गया है कि अगले कुछ सालों में देश में उपभोक्ताओं की संख्या क्षेत्रीय और वैश्विक औसत से तेजी से बढ़ेगी.

भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार
जीएसएमए के कार्यवाहक महानिदेशक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एलेक्स सिन्क्लेयर ने कहा, 'भारत एक विशेष मोबाइल बाजार है. यहां मोबाइल  लोगों के जीवन में बदलाव लाने और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके अलावा स्पेक्ट्रम की लगातार उपलब्धता ने भी भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है'

तेजी से बढ़े मोबाइल इंटरनेट यूजर्स

रिपोर्ट के मुताबिक 2014 के आखिर में देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 45.3 करोड़ थी, जबकि 2015 के अंत में 50 करोड़ से अधिक हो जाने की उम्मीद है.

इस रिपोर्ट से यह भी सामने आया है कि 2010 से अब तक मोबाइल इंटरनेट यूजर कितनी तेजी से बढ़े हैं. 2010 में मोबाइल में इंटरनेट यूज करने वाले यूजर 10 करोड़ से भी कम थे जबकि 2014 के आखिर तक 30 करोड़ से भी ज्यादा हो गए.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement